facebookmetapixel
PM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भाव

सास के पूंजीगत व्यय की जरूरत पारंपरिक कारोबार से काफी कम : मदरसन

नोएडा स्थित वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल (एसएएमआईएल) ने रविवार को घोषणा की कि वह फ्रांस की कंपनी फौरेसिया से 4,790 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) खरीद रही है, जो वाहनों के कॉकपिट मॉड्यूल का निर्माण करती है।

Last Updated- February 20, 2023 | 10:12 PM IST
Sequent and Viyash will merge, India's largest animal health services company will be created सीक्वेंट और वियश का होगा विलय, बनेगी भारत की सबसे बड़ी पशु स्वास्थ्य सेवा कंपनी
BS

सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) में पूंजीगत व्यय की जरूरत हमारे पारंपरिक कारोबार की तुलना में काफी कम है क्योंकि इसमें कॉकपिट मॉड्यूल का उत्पादन करने के लिए वाहन कलपुर्जों को एकीकृत करने के वास्ते कार निर्माताओं के संयंत्रों के पास असेंबली लाइन चलाना शामिल है। संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल के वाइस-चेयरमैन लक्ष वामन सेहगल ने आज यह जानकारी दी।

नोएडा स्थित वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल (एसएएमआईएल) ने रविवार को घोषणा की कि वह फ्रांस की कंपनी फौरेसिया से 4,790 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) खरीद रही है, जो वाहनों के कॉकपिट मॉड्यूल का निर्माण करती है।

विश्लेषकों के साथ एक बैठक में सहगल ने कहा कि असेंबली लाइन कारोबार में जाने का निर्देश हमारे ग्राहकों का था। हमें निश्चित रूप से ग्राहकों का समर्थन हासिल है। हमने अपने प्रमुख ग्राहकों से बात की है। वे इस बढ़ते कारोबार (असेंबली लाइन) में सकारात्मक रुख देख रहे हैं और उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने के मदरसन के फैसले का भी स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि एसएएमआईएल कॉकपिट मॉड्यूल असेंबली कारोबार में बहुत छोटे आकार में रही है और केवल बहुत ही चुनिंदा ग्राहकों के साथ है।

उन्होंने कहा कि यहां (सास के अधिग्रहण से) अब हमें ग्राहकों की विविध श्रेणी मिल गई है और बैकवर्ड इंटीग्रेशन करने तथा अपने (एसएएमआईएल के मौजूदा) पोर्टफोलियो से एसएएस को अधिक से अधिक उत्पादों की आपूर्ति करने की संभावनाएं हैं।

सहगल ने कहा कि एसएएमआईएल भविष्य में यह देखेगी कि सास में कॉकपिट मॉड्यूल बनाने के लिए किन वाहन कलपुर्जों का इस्तेमाल किया जा रहा है और फिर देखेंगे कि क्या एसएएमआईएल खुद सास के लिए उन वाहन कलपुर्जों का विनिर्माण कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत रोमांचक संभावना है।

First Published - February 20, 2023 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट