facebookmetapixel
Tata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

सास के पूंजीगत व्यय की जरूरत पारंपरिक कारोबार से काफी कम : मदरसन

नोएडा स्थित वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल (एसएएमआईएल) ने रविवार को घोषणा की कि वह फ्रांस की कंपनी फौरेसिया से 4,790 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) खरीद रही है, जो वाहनों के कॉकपिट मॉड्यूल का निर्माण करती है।

Last Updated- February 20, 2023 | 10:12 PM IST
Sequent and Viyash will merge, India's largest animal health services company will be created सीक्वेंट और वियश का होगा विलय, बनेगी भारत की सबसे बड़ी पशु स्वास्थ्य सेवा कंपनी
BS

सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) में पूंजीगत व्यय की जरूरत हमारे पारंपरिक कारोबार की तुलना में काफी कम है क्योंकि इसमें कॉकपिट मॉड्यूल का उत्पादन करने के लिए वाहन कलपुर्जों को एकीकृत करने के वास्ते कार निर्माताओं के संयंत्रों के पास असेंबली लाइन चलाना शामिल है। संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल के वाइस-चेयरमैन लक्ष वामन सेहगल ने आज यह जानकारी दी।

नोएडा स्थित वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल (एसएएमआईएल) ने रविवार को घोषणा की कि वह फ्रांस की कंपनी फौरेसिया से 4,790 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) खरीद रही है, जो वाहनों के कॉकपिट मॉड्यूल का निर्माण करती है।

विश्लेषकों के साथ एक बैठक में सहगल ने कहा कि असेंबली लाइन कारोबार में जाने का निर्देश हमारे ग्राहकों का था। हमें निश्चित रूप से ग्राहकों का समर्थन हासिल है। हमने अपने प्रमुख ग्राहकों से बात की है। वे इस बढ़ते कारोबार (असेंबली लाइन) में सकारात्मक रुख देख रहे हैं और उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने के मदरसन के फैसले का भी स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि एसएएमआईएल कॉकपिट मॉड्यूल असेंबली कारोबार में बहुत छोटे आकार में रही है और केवल बहुत ही चुनिंदा ग्राहकों के साथ है।

उन्होंने कहा कि यहां (सास के अधिग्रहण से) अब हमें ग्राहकों की विविध श्रेणी मिल गई है और बैकवर्ड इंटीग्रेशन करने तथा अपने (एसएएमआईएल के मौजूदा) पोर्टफोलियो से एसएएस को अधिक से अधिक उत्पादों की आपूर्ति करने की संभावनाएं हैं।

सहगल ने कहा कि एसएएमआईएल भविष्य में यह देखेगी कि सास में कॉकपिट मॉड्यूल बनाने के लिए किन वाहन कलपुर्जों का इस्तेमाल किया जा रहा है और फिर देखेंगे कि क्या एसएएमआईएल खुद सास के लिए उन वाहन कलपुर्जों का विनिर्माण कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत रोमांचक संभावना है।

First Published - February 20, 2023 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट