facebookmetapixel
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, पास खड़ी दो गाड़ियां जलींVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

सास के पूंजीगत व्यय की जरूरत पारंपरिक कारोबार से काफी कम : मदरसन

नोएडा स्थित वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल (एसएएमआईएल) ने रविवार को घोषणा की कि वह फ्रांस की कंपनी फौरेसिया से 4,790 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) खरीद रही है, जो वाहनों के कॉकपिट मॉड्यूल का निर्माण करती है।

Last Updated- February 20, 2023 | 10:12 PM IST
Sequent and Viyash will merge, India's largest animal health services company will be created सीक्वेंट और वियश का होगा विलय, बनेगी भारत की सबसे बड़ी पशु स्वास्थ्य सेवा कंपनी
BS

सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) में पूंजीगत व्यय की जरूरत हमारे पारंपरिक कारोबार की तुलना में काफी कम है क्योंकि इसमें कॉकपिट मॉड्यूल का उत्पादन करने के लिए वाहन कलपुर्जों को एकीकृत करने के वास्ते कार निर्माताओं के संयंत्रों के पास असेंबली लाइन चलाना शामिल है। संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल के वाइस-चेयरमैन लक्ष वामन सेहगल ने आज यह जानकारी दी।

नोएडा स्थित वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल (एसएएमआईएल) ने रविवार को घोषणा की कि वह फ्रांस की कंपनी फौरेसिया से 4,790 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सास ऑटोसिस्टमटेक्निक (सास) खरीद रही है, जो वाहनों के कॉकपिट मॉड्यूल का निर्माण करती है।

विश्लेषकों के साथ एक बैठक में सहगल ने कहा कि असेंबली लाइन कारोबार में जाने का निर्देश हमारे ग्राहकों का था। हमें निश्चित रूप से ग्राहकों का समर्थन हासिल है। हमने अपने प्रमुख ग्राहकों से बात की है। वे इस बढ़ते कारोबार (असेंबली लाइन) में सकारात्मक रुख देख रहे हैं और उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने के मदरसन के फैसले का भी स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि एसएएमआईएल कॉकपिट मॉड्यूल असेंबली कारोबार में बहुत छोटे आकार में रही है और केवल बहुत ही चुनिंदा ग्राहकों के साथ है।

उन्होंने कहा कि यहां (सास के अधिग्रहण से) अब हमें ग्राहकों की विविध श्रेणी मिल गई है और बैकवर्ड इंटीग्रेशन करने तथा अपने (एसएएमआईएल के मौजूदा) पोर्टफोलियो से एसएएस को अधिक से अधिक उत्पादों की आपूर्ति करने की संभावनाएं हैं।

सहगल ने कहा कि एसएएमआईएल भविष्य में यह देखेगी कि सास में कॉकपिट मॉड्यूल बनाने के लिए किन वाहन कलपुर्जों का इस्तेमाल किया जा रहा है और फिर देखेंगे कि क्या एसएएमआईएल खुद सास के लिए उन वाहन कलपुर्जों का विनिर्माण कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत रोमांचक संभावना है।

First Published - February 20, 2023 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट