facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

IndusInd Bank में ₹674 करोड़ की लेखा गड़बड़ी, मुनाफे और ग्रोथ पर मंडराया संकट

बैंक के वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 26 के लिए लाभप्रदता के अनुमान को संशोधित कर घटा दिया गया है। 

Last Updated- May 16, 2025 | 10:17 PM IST
IndusInd Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बोक्ररेज ने इंडसइंड बैंक के आंतरिक लेखा जोखा विभाग के अकाउंटिंग में अतिरिक्त विसंगतियां उजागर करने के बाद बैंक की मुख्य लाभप्रदता व कारोबारी वृद्धि में प्रभाव पड़ने की चेतावनी दी है। बैंक के वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 26 के लिए लाभप्रदता के अनुमान को संशोधित कर घटा दिया गया है। 

Also Read: भारत कर सकता है एथनॉल आयात पर प्रतिबंध खत्म, अमेरिका का बढ़ा दबाव

इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसके आंतरिक लेखा जोखा विभाग (आईएडी) को माइक्रोफाइनैंस कारोबार की समीक्षा में वित्त वर्ष 25 की तीन तिमाहियों में कुल 674 करोड़ रुपये अनुचित रूप से दर्ज होने की जानकारी मिली थी और इन्हें 10 जनवरी, 2025 को पूरी तरह वापस कर दिया गया था। इसके अलावा आईएडी को जानकारी मिली कि बैंक के ‘अन्य संपत्तियों’ के खाते में 595 करोड़ रुपये की अपुष्ट राशि थी और इस संबंधित राशि को जनवरी, 2025 में ‘अन्य देनदारियों’ के खाते में दिखाया गया। हालांकि बीएसई में बैंक के शेयर शुक्रवार को कुछ बढ़कर 782.30 रुपये पर बंद हुए थे। 

Also Read: विदेशी मुद्रा भंडार में 4.55 अरब डॉलर की बढ़ोतरी, सोने की चमक से बढ़ा भरोसा

इन्वेस्टेक के नोट के अनुसार ये लेखांकन विसंगतियां डेरिवेटिव से आय की अधिक रिपोर्टिंग से संबंधित मुद्दे को बढ़ती है। इसके बाद बैंक बैंक के वरिष्ठ नेतृत्व को अपना पद छोड़ना पड़ा था। बैंक के सीईओ, डिप्टी सीईओ ने अप्रैल 2025 और सीएफओ ने जनवरी 2025 में अपना पद छोड़ दिया था। नोट के अनुसार, ‘हम बैंक में बढ़ी अनिश्चितता के दौर में सतर्क हैं जिसमें मुख्य लाभप्रदता व व्यावसायिक विकास में संरचात्मक हानि भी देखी जानी चाहिए।’ इसके अलावा, सीएलएसए के एक नोट में कहा गया कि ऑडिट रिपोर्टच ने वित्त वर्ष 25 के नौ महीनों में 674 करोड़ रुपये को ब्याज से आय के रूप में अनुचित रूप से दर्ज किया था। इसे वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में उलट दिया जाएगा। इसके अलावा बही खाते में ‘अन्य संपत्ति’ और ‘अन्य देनदारियों’ को 600 करोड़ रुपये तक बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया था। बीएस

First Published - May 16, 2025 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट