facebookmetapixel
Shadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेत

Royal Enfield Bullet 350: लॉन्च हुई नई दमदार ‘बुलेट’, इतनी है कीमत…

2023 बुलेट 350 में आधुनिक तथा विश्व स्तर पर सरारा जाने वाला 349 सीसी एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो मेट्योर, क्लासिक और हंटर में भी लगता है।

Last Updated- September 01, 2023 | 10:49 PM IST
Royal Enfield Bullet 350: New powerful 'Bullet' launched, this is the price…

Royal Enfield Bullet 350: भारत में चूंकि मध्य आकार (250 सीसी से लेकर 750 सीसी तक) वाले मोटरसाइकिल खंड में प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है, इसलिए इसके मद्देनजर रॉयल एनफील्ड आज अपनी बिल्कुल नई 2023 बुलेट 350 लेकर आई है। यह मोटरसाइकिल शुक्रवार से भारत में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। खुदरा बिक्री और टेस्ट राइड 3 सितंबर, 2023 से शुरू होगी।

मिलिट्री ब्लैक और रेड मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1,73,562 रुपये होगी। स्टैंडर्ड के लिए यह कीमत 1,97,436 रुपये और बुलेट ब्लैक गोल्ड संस्करण के दाम 2,15,801 रुपये हैं। नई बुलेट 350 यूरोप में अगली तिमाही तक उपलब्ध होगी तथा चरणबद्ध तरीके से ए​शिया प्रशांत, एपीएसी और अमेरिका में पेश की जाएगी।

नई 2023 बुलेट की शुरुआत के संबंध में रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्याधिकारी बी गोविंदराजन ने कहा ‘मेरे लिए बुलेट दमदार इंजीनियरिंग और कलात्मकता का निर्विवाद प्रतीक रही है। इसने युद्ध और शांति को अडिग विश्वसनीयता के साथ सहन किया है और 90 साल से भी अधिक समय से बहादुर लोगों का सहयोगी रही है।’ उन्होंने कहा कि हमने रॉयल एनफील्ड बुलेट की विरासत का मूल तत्व बनाए रखने का अर्थपूर्ण प्रयास किया है।

Also read: Royal Enfield ने पेश किया भविष्य का खाका, प्रतिस्पर्धा के बीच योजना

2023 बुलेट 350 में आधुनिक तथा विश्व स्तर पर सरारा जाने वाला 349 सीसी एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो मेट्योर, क्लासिक और हंटर में भी लगता है। यह 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम टॉर्क पैदा करता है। कंपन कम करने के लिए प्रमुख बैलेंसर शाफ्ट के साथ यह प्रभावी और परिष्कृत लगती है। गेयर बदलना भी सुगम है, जिसका श्रेय पांच रफ्तार वाले गियरबॉक्स को जाता है। इससे शानदार सवारी का अनुभव होता है।

मोटरसाइकिल में सिंगल बेंच सीट को नया रूप दिया गया है और सस्पेंशन के साथ मिलकर यह और अधिक आरामदायक तथा आलीशान सवारी सुनिश्चित करती है। नए ढंग से डिजाइन किए गए मडगार्ड, मोटरसाइकिल का अनुपात, बनावट और कलात्मक संतुलन में उल्लेखनीय सुधार इसे चतुरता से विकसित स्टाइल प्रदान करते हैं।

First Published - September 1, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट