रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 15,792 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 18,549 करोड़ रुपये था।
हालांकि, कंपनी की परिचालन आय अक्टूबर-दिसंबर 2021 में बढ़कर 2,20,592 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,91,271 करोड़ रुपये थी।