facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

RIIL Q4 results & Dividend: मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q4 कमाई भी आई सामने

Reliance Industrial Infrastructure Ltd (RIIL) ने मार्च तिमाही के नतीजे और डिविडेंड का ऐलान किया

Last Updated- April 16, 2025 | 9:06 PM IST
This company of Mukesh Ambani gave 250 percent return in 1 year, surge of 75 percent in a month मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी का रिटर्न, महीने भर में ही 75 फीसदी की मारी उछाल

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (RIIL) ने आज 16 अप्रैल को मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने साल 2024-25 के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरधारकों को ₹3.50 प्रति शेयर डिविडेंड देगी।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹10 के पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर पर ₹3.50 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो कुल ₹528.5 लाख होगा। यह डिविडेंड 37वीं एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।”

रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट बाद में घोषित होगी

कंपनी ने कहा है कि वह एजीएम की तारीख और डिविडेंड पेमेंट डेट की जानकारी बाद में देगी। यह तारीखें तब बताई जाएंगी जब एजीएम का नोटिस जारी होगा।

Q4 FY25 में RIIL का मुनाफा घटकर ₹3.20 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3.69 करोड़ था। कंपनी की कुल आय भी घटी है। इस बार कंपनी की कुल आमदनी ₹18.94 करोड़ रही, जबकि पिछले साल मार्च तिमाही में यह ₹20.70 करोड़ थी। इसकी वजह इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स के कम इस्तेमाल को बताया गया है।

शेयर प्राइस में बढ़त

RIIL का शेयर आज 1.89% की बढ़त के साथ ₹839.40 पर बंद हुआ। यह पिछले कारोबारी दिन ₹823.85 पर बंद हुआ था। आज शेयर ने ₹833.60 पर ओपनिंग ली थी और दिन के दौरान ₹845 का हाई और ₹827 का लो छुआ।

First Published - April 16, 2025 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट