स्पेंसर्स, विशाल रिटेल, लाइफस्टाइल समूह की मैक्स रिटेल और अन्य भारतीय रिटेल स्टोर कंपनियों ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि उनकी बिक्री में फिलहाल कमी हुई है।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इन कंपनियों की ओर से दी जा रही छूट के बावजूद ऐसी नौबत आई है। यह खुलासा किशोर बियाणी की पैंटालून रिटेल की उस घोषणा के बाद हुआ है, जिसमें बताया गया था कि दिसंबर महीने में बिग समूह के रिटेल स्टोरों की बिक्री चार साल में पहली बार घटी है।
उद्योग जगत के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में रिटेलर करीब 12 फीसदी का राजस्व अर्जित करते हैं। वहीं अक्टूबर से दिसंबर तक इन कंपनियों का राजस्व अर्जन 35 फीसदी तक होता है।
विशाल रिटेल, स्पेंसर्स और दूसरी अन्य रिटेलरों ने माना कि दिसंबर महीने में कंपनियों की बिक्री या तो स्थिर रही है या घटी है।
मंदी के दौर में ‘डाउनट्रेडिंग’ से मुनाफा कमा पाने में नाकाम रहने से ऐसा हुआ है। उल्लेखनीय है कि डाउनट्रेडिंग ग्राहकों की बचत करने की प्रवृत्ति है, जिसके चलते वह अपेक्षाकृत कम ब्रांडेड और कम मूल्य के सामान खरीदता है।
विशाल रिटेल के अध्यक्ष अंबीक खेमका ने बताया, ‘हमारे रिटेल स्टोरों का विकास निश्चित तौर पर प्रभावित हो रहा है।’ स्पेंसर्स रिटेल के उपाध्यक्ष समर शेखावत ने बताया कि स्पेंसर्स रिटेल के स्टोरों का विकास इस साल यथावत है।
दुबई की लाइफस्टाइल समूह की कंपनी मैक्स रिटेल के कार्यकारी निदेशक वसंत कुमार ने बताया कि दिसंबर में मुंबई और अहमदाबाद के रिटेल स्टोरों की वृद्धि दर शून्य रही है।