Result preview: त्योहारी सीजन में कमजोर बिक्री की वजह से चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिटेल कंपनियां सुस्त बिक्री वृद्धि दर्ज कर सकती हैं। वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में त्योहारों के कारण अक्सर ज्यादा बिक्री होती है। लेकिन इस बार कमजोर ग्राहक धारणा ने बिक्री वृद्धि प्रभावित की है।
दौलत कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘रिटेल में वृद्धि नए स्टोर और सेम स्टोर सेल से आती है। त्योहारी सीजन ज्यादातर कंपनियों के लिए अनुमान के मुकाबले कमजोर रहा।’
घरेलू ब्रोकरेज फर्म दौलत कैपिटल ने कहा है कि इससे इन्वेंट्री स्तर पर असर पड़ेगा और सीजन के अंत में बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है। इस वजह से आगामी तिमाहियों में परिधान कंपनियों का सकल मार्जिन प्रभावित हो सकता है।
बिक्री वृद्धि के रुझानों पर नजर डालें तो पता चलता है कि सेम स्टोर सेल ग्रोथ के रुझान उसे उम्मीद है कि वेस्टसाइड करीब 8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर सकती है जबकि जूडियो 4 प्रतिशत। कम आधार के कारण वीमार्ट 4 प्रतिशत और डीमार्ट भी इतनी ही बढ़त दर्ज कर सकती है।
हालांकि ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि पैंटालून के लिए बिक्री वृद्धि एक साल पहले के मुकाबले 3.5 प्रतिशत कम रहेगी।
उसने कहा है, ‘भले ही पैंटालून का प्रदर्शन कमजोर है, लेकिन वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही के मुकाबले इसमें सुधार आया है। पहली छमाही में कंपनी ने सेम स्टोर सेल ग्रोथ में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी।’
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि शुरुआती उम्मीदें काफी ज्यादा थीं लेकिन त्योहारी सीजन के बावजूद दिसंबर तिमाही में धारणा या मांग में कोई सुधार नहीं दिखा है। ब्रोकरेज का कहना है, ‘इससे एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हुआ है कि त्योहारी अवधि समाप्त होने के बाद अब हालात कब और कैसे हालात सुधरेंगे।’
उसने उम्मीद जताई है कि ट्रेंट अपना मजबूत प्रदर्शन बरकरार रखेगी और आभूषण मांग भी अच्छी रहेगी।
टाइटन के बारे में कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है, ‘मजबूत त्योहारी एवं वैवाहिक खरीदारी की मदद से हमें आभूषण बिक्री में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है। इस तिमाही पर श्राद्धों का भी आंशिक असर पड़ा जबकि पिछले साल श्राद्ध दूसरी तिमाही में आए थे।’
ब्रोकरेज ने यह भी अनुमान जताया है कि डीमार्ट के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में समेकित राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़ेगा। कंपनी ने इस तिमाही में पांच स्टोर जोड़े हैं।