facebookmetapixel
डेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत हैCJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रम

Result preview: नतीजों पर दिख सकता है सुस्त बिक्री का असर

दौलत कैपिटल ने ​अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘रिटेल में वृद्धि नए स्टोर और सेम स्टोर सेल से आती है। त्योहारी सीजन ज्यादातर कंपनियों के लिए अनुमान के मुकाबले कमजोर रहा।’

Last Updated- January 14, 2024 | 10:54 PM IST
Q3 Results- दिसंबर तिमाही नतीजे

Result preview: त्योहारी सीजन में कमजोर बिक्री की वजह से चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिटेल कंपनियां सुस्त बिक्री वृद्धि दर्ज कर सकती हैं। वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में त्योहारों के कारण अक्सर ज्यादा बिक्री होती है। लेकिन इस बार कमजोर ग्राहक धारणा ने बिक्री वृद्धि प्रभावित की है।

दौलत कैपिटल ने ​अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘रिटेल में वृद्धि नए स्टोर और सेम स्टोर सेल से आती है। त्योहारी सीजन ज्यादातर कंपनियों के लिए अनुमान के मुकाबले कमजोर रहा।’

घरेलू ब्रोकरेज फर्म दौलत कैपिटल ने कहा है कि इससे इन्वेंट्री स्तर पर असर पड़ेगा और सीजन के अंत में बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है। इस वजह से आगामी तिमाहियों में परिधान कंपनियों का सकल मार्जिन प्रभावित हो सकता है।

बिक्री वृद्धि के रुझानों पर नजर डालें तो पता चलता है कि सेम स्टोर सेल ग्रोथ के रुझान उसे उम्मीद है कि वेस्टसाइड करीब 8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर सकती है जबकि जूडियो 4 प्रतिशत। कम आधार के कारण वीमार्ट 4 प्रतिशत और डीमार्ट भी इतनी ही बढ़त दर्ज कर सकती है।

हालांकि ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि पैंटालून के लिए बिक्री वृद्धि एक साल पहले के मुकाबले 3.5 प्रतिशत कम रहेगी।

उसने कहा है, ‘भले ही पैंटालून का प्रदर्शन कमजोर है, लेकिन वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही के मुकाबले इसमें सुधार आया है। पहली छमाही में कंपनी ने सेम स्टोर सेल ग्रोथ में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी।’

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज का मानना है कि शुरुआती उम्मीदें काफी ज्यादा थीं लेकिन त्योहारी सीजन के बावजूद दिसंबर तिमाही में धारणा या मांग में कोई सुधार नहीं दिखा है। ब्रोकरेज का कहना है, ‘इससे एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हुआ है कि त्योहारी अव​धि समाप्त होने के बाद अब हालात कब और कैसे हालात सुधरेंगे।’

उसने उम्मीद जताई है कि ट्रेंट अपना मजबूत प्रदर्शन बरकरार रखेगी और आभूषण मांग भी अच्छी रहेगी।
टाइटन के बारे में कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज का कहना है, ‘मजबूत त्योहारी एवं वैवाहिक खरीदारी की मदद से हमें आभूषण बिक्री में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है। इस तिमाही पर श्राद्धों का भी आंशिक असर पड़ा जबकि पिछले साल श्राद्ध दूसरी तिमाही में आए थे।’

ब्रोकरेज ने यह भी अनुमान जताया है कि डीमार्ट के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में समेकित राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़ेगा। कंपनी ने इस तिमाही में पांच स्टोर जोड़े हैं।

First Published - January 14, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट