कंपनियां

Reliance की Viacom18 का Walt Disney के साथ होगा विलय, CCI ने शर्तों के साथ दी डील को मंजूरी

Reliance-Disney Merger का लक्ष्य 120 TV चैनलों और दो स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ Sony, Netflix और Amazon को टक्कर देने के लिए भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनाना है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 28, 2024 | 6:23 PM IST

Reliance-Disney Merger Deal: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने आज यानी 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मीडिया कंपनी वायाकॉम18 और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के विलय को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी। बता दें कि डिज़्नी-रिलायंस विलय के बाद बनने वाली कंपनी एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस के स्वामित्व वाली कंपनी होगी।

CCI ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए बताया कि आयोग ने स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के अधीन (subject to the compliance of voluntary modifications), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल18 मीडिया लिमिटेड, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस लिमिटेड के प्रस्तावित संयोजन (proposed combination) को मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि रिलायंस और वॉल्ट डिज़्नी के बीच समझौता फरवरी 2024 में ही हो गया था। माना जा रहा था कि अगर, दोनों कंपनियों का विलय हो गया तो उनसे बना जॉइंट वेंचर भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी होगी। दोनों कंपनियों के बीच 8.5 अरब डॉलर की विलय होने का प्लान है। अगर यह विलय 8.5 अरब डॉलर का ही हुआ तो विलय के बाद बनने वाली कंपनी भारत की सबसे बड़ी मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी होगी। आज CCI की तरफ से रिलायंस के वायाकॉम 18-डिज़्नी मर्जर को मंजूरी भले ही मिल गई हो लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह विलय 8.5 अरब डॉलर का ही होगा या उसमें कोई संशोधन किया गया है।

क्योंकि, CCI की तरफ से किए गए पोस्ट में कुछ शर्तों का जिक्र किया गया है, जिसके बारे में अभी स्पष्टता नहीं है।  हाल ही में, रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि CCI ने अपनी शुरुआती जांच में पाया था कि रिलायंस और वॉल्ट डिज़्नी के 8.5 अरब डॉलर के मीडिया विलय (Reliance- Walt Disney media merger) से प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंच सकता है। यह नुकसान विशेष रूप से क्रिकेट प्रसारण अधिकारों पर उनके प्रभाव के कारण देखने को मिलेगा।

120 TV चैनलों और जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों का होगा मर्जर

रिलायंस और वॉल्ट डिज़्नी के प्रस्तावित विलय में 120 TV चैनलों और दो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों को मिलाने की उम्मीद है, जो 28 बिलियन डॉलर के मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में जापान के Sony और नेटफ्लिक्स (Netflix) जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती देगा।

Reliance-Disney विलय के बाद किसकी कितनी जिम्मेदारी होगी, इसके बारे में मर्जर के चर्म में जिक्र किया गया था। उसमें बताया गया था कि इसमें रिलायंस की हिस्सेदारी 16.34%, वायकॉम18 की हिस्सेदारी 46.82% और डिज्नी की हिस्सेदारी 36.84% होगी। विलय की शर्तों के तहत RIL का नियंत्रण बरकरार रहेगा।

जॉइंट वेंचर (JV) के लिए बने नए बोर्ड में 10 मेंबर होंगे, जिसमें RIL पांच, Disney तीन और दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होंगे। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी JV की चेयरमैन होंगी, जबकि वॉल्ट डिज़्नी के पूर्व कार्यकारी उदय शंकर वाइस चेयरमैन होंगे। विलय 2024 की आखिरी तिमाही या 2025 की पहली तिमाही में पूरा हो सकता है।

अगर विलय हुआ होता तो ZEE-Sony Merger की कंपनी बनती सबसे बड़ी मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी

हालांकि, भारत की सबसे बड़ी मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और सोनी पिक्चर्स के जॉइंट वेंचर से बनी कंपनी होती। वह विलय  10 अरब डॉलर का था। मगर, ऐसा नहीं हो सका और कल ही यानी 27 अगस्त को ZEEL (Zee Entertainment Enterprises Limited और Sony Pictures) के बीच डील पूरी तरह से खत्म हो गई।

Reliance और Disneyt की एसेट्स, जिनका होना है विलय

Viacom18 (रिलायंस की बहुलांश हिस्सेदारी यानी मेजर स्टेक वाली कंपनी): 40 टीवी चैनल्स, जिनमें कॉमेडी सेंट्रल, निकेलोडियन और MTV शामिल हैं।

Disney Star: भारत में 80 चैनलों के साथ एक पॉपुलर ब्रांड है। यह हिंदी फैमिली ड्रामा और हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाता है।

क्रिकेट ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार: Viacom18 के पास BCCI द्वारा आयोजित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टीवी अधिकार हैं, जबकि Disney के पास 2027 तक IPL के टीवी अधिकार (YTV Rights) हैं।

दोनों कंपनियों के चैनल्स सामान्य एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, बच्चों का टीवी, डॉक्यूमेंट्री और लाइफस्टाइल प्रोग्राम्स के साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं के प्रोग्रामिंग को कवर करते हैं।

स्ट्रीमिंग:

Disney के पास 2027 तक के लिए ICC मैचों के डिजिटल अधिकार हैं, जबकि अंबानी की जियोसिनेमा (JioCinema) के पास IPL के स्ट्रीमिंग अधिकार हैं। जियोसिनेमा और डिज़्नी हॉटस्टार की कंबाइंड लाइब्रेरी में 200,000 घंटे से अधिक के कंटेंट शामिल हैं। इसमें टीवी ड्रामा, मूवीज और स्पोर्ट्स इवेंट्स हैं।

डिज़्नी हॉटस्टार 2022 में भारत में दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप था। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और EY के मुताबिक, पहले नंबर पर MX Player रहा था।

डिज़्नी की स्ट्रीमिंग कंटेंट में ग्लोबल ब्लॉकबस्टर, मार्वेल यूनिवर्स (Marvel Universe) की फिल्में और साथ ही नेशनल ज्योग्राफिक डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं। मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स (Ormax) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसने 2022 में भारत में टॉप 15 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ओरिजिनल शो में से सात को स्ट्रीम किया।

JioCinema ने पिछले साल कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए द पोकेमॉन कंपनी (The Pokemon Company) के साथ डील की थी और अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय कंटेंट लाने के लिए वार्नर ब्रदर्स (Warner Brothers) के साथ डील की थी।

(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : August 28, 2024 | 4:48 PM IST