facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

हेल्दी बेवरिज सेगमेंट में रिलायंस की दस्तक, नेचरएज में खरीदा हिस्सा

नेचरएज की स्थापना वर्ष 2018 में सिद्धेश शर्मा ने की थी, जो भारत के सबसे विश्वसनीय आयुर्वेदिक उत्पादों के निर्माताओं में से एक बैद्यनाथ समूह के तीसरी पीढ़ी के उद्यमी हैं। 

Last Updated- August 18, 2025 | 10:46 PM IST
Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपी) ने तेजी से बढ़ रहे हेल्दी बेवरिज सेगमेंट में दस्तक दी है। इसके लिए आरसीपी ने नेचरएज बेवरिजेज के संयुक्त उपक्रम में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। आरसीपी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वह एक संपूर्ण पेय कंपनी के रूप में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संयुक्त उपक्रम के माध्यम से आरसीपी उपभोक्ताओं को हर्बल-प्राकृतिक पेय पदार्थ मुहैया कराएगी क्योंकि यह क्षेत्र एक बड़ा और तेजी से अवसर पैदा करने वाला है। कंपनी की प्रमुख पेशकश शून्य है। शून्य जड़ी-बूटियों से भरपूर फंक्शनल पैकेज्ड पेय है जिसमें जीरो-शुगर और जीरो कैलोरी है तथा इसमें अश्वगंधा, ब्राह्मी, खस, कोकम और ग्रीन टी जैसी भारतीय जड़ी-बूटियां शामिल हैं।

आरसीपी के कार्यकारी निदेशक केतन मोदी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘हमें इस संयुक्त उपक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है क्योंकि यह आयुर्वेद से प्रेरित स्वास्थ्य-केंद्रित पेय पदार्थों को शामिल करके हमारे पेय पोर्टफोलियो को मजबूत बनाता है। बहुत ही कम समय में, ‘शून्य’ ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है क्योंकि यह जड़ी-बूटियों के फायदों को आधुनिक स्वरूपों में पेश करता है। यह आरसीपीएल के उस दृष्टिकोण के भी बिल्कुल अनुरूप है जिसके तहत वह भारत की विरासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के वैश्विक लक्ष्य को प्राप्त करता है।’

नेचरएज की स्थापना वर्ष 2018 में सिद्धेश शर्मा ने की थी, जो भारत के सबसे विश्वसनीय आयुर्वेदिक उत्पादों के निर्माताओं में से एक बैद्यनाथ समूह के तीसरी पीढ़ी के उद्यमी हैं। नेचरएज बेवरिजेज के निदेशक शर्मा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘आरसीपी के साथ साझेदारी उपभोक्ताओं के बीच शून्य की तेजी से बढ़ती स्वीकार्यता का प्रमाण है। हमारा लक्ष्य शून्य को एक अखिल भारतीय ब्रांड बनाना है जो उपभोक्ताओं के हर्बल-नैचुरल फंक्शनल पेय पदार्थों के प्रति लगाव को दर्शाता है।’ शर्मा ने कहा कि इस संयुक्त उपक्रम के माध्यम से, शून्य को आरसीपी के वितरण और आपूर्ति श्रृंखला के व्यापक नेटवर्क के जरिये पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

First Published - August 18, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट