facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

रिलायंस खरीदेगी Disney Star में हिस्सेदारी, अरबों डॉलर के सौदे का जल्द होगा ऐलान!

Disney का भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के लिए रिकॉर्ड 4.3 करोड़ दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहा।

Last Updated- October 24, 2023 | 5:19 PM IST
Reliance nears multibillion-dollar deal to buy Disney's India operations

भारत के अरबपति उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी जल्द ही इंटरनैशनल मीडिया ग्रुप वाल्ट डिज़्नी कंपनी (Walt Disney Co.) के भारतीय ऑपरेशन को खरीदने वाली है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस की डिज़्नी के भारतीय ऑपरेशन को खरीदने की प्रक्रिया अगले साल तक पूरी हो सकती है।

अमेरिकी एंटरटेनमेंट की दिग्गज कंपनी डिज़्नी अपने कंट्रोल वाले डिज़्नी स्टार (Disney Star) की हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसकी कीमत करीब 10 बिलियन डॉलर है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से पता लगा कि रिलायंस को लगता है कि इस हिस्सेदारी की एसेट वैल्यू 7 अरब डॉलर (बिलियन डॉलर) से 8 अरब डॉलर के बीच है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस खरीदारी को लेकर कंपनियों की तरफ से ऐलान अगले महीने किया जा सकता है। इसके साथ ही रिलायंस के कुछ मीडिया यूनिट्स का Disney Star में विलय हो जाएगा।

Reliance और Disney की कितनी होगी हिस्सेदारी

इस प्रपोजल के तहत, कंपनियों के बीच कैश ऐंड स्टॉक स्वैप ट्रांजैक्शन के पूरा होने के बाद डिज़्नी शायद भारतीय कंपनी में माइनॉरिटी यानी अल्पांश हिस्सेदारी बरकरार रखेगी। बता दें कि सूत्रों ने इस बात की भी जानकारी दी कि सौदे या वैल्युएशन पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है और डिज़्नी अभी भी संपत्तियों को कुछ और समय के लिए अपने पास रखने का फैसला कर सकता है।

IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स के बाद आई कई कंपनियों में हलचल

सौदे की बातचीत इस बात का उदाहरण है कि अंबानी ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्ट्रीमिंग राइट्स 2.7 बिलियन डॉलर में हासिल करने के बाद भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल ला दी थी। अरबपति के JioCinema प्लेटफॉर्म ने इस साल की शुरुआत में बेहद पॉपुलर डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट (IPL) को फ्री में ब्रॉडकास्टिंग करने का फैसला किया।

रिलायंस की HBO के साथ डील का दिख रहा असर

इसके बाद रिलायंस ने भारत में वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के HBO शो ब्रॉडकास्ट करने के लिए एक मल्टी-ईयर समझौता हासिल करके एक और जीत हासिल की। बता दें कि यह राइट पहले डिज्नी के पास था।

ग्राहकों की संख्या में गिरावट, Disney को ऑप्शन की तलाश

भले ही Disney Star को ग्राहक संख्या में गिरावट से जूझना पड़ रहा हो लेकिन मीडिया ग्रुप ने मार्केट नहीं छोड़ा है और निवेश कर रहा है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने जुलाई में रिपोर्ट दी थी कि कंपनी बिजनेस के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है, जिसमें एकमुश्त बिक्री या एक जॉइंट वेंचर स्थापित करना शामिल है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि डिज्नी का भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के लिए रिकॉर्ड 4.3 करोड़ दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहा। यह इस महीने की शुरुआत में लंबे समय से इंतजार वाले भारत-पाकिस्तान ग्रज मैच की 3.5 करोड़ दर्शकों की संख्या से ज्यादा थी।

First Published - October 24, 2023 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट