Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक ईशा अंबानी ने कंपनी की सालाना आम बैठक में निवेशकों को बताया कि रिलायंस रिटेल ने पिछले दो साल में रिटेल व्यवसाय में 10 अरब डॉलर का निवेश किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले दो वर्षों में 10 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया और समेकन निर्माण, घरेलू ब्रांडों के विकास तथा आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में सुधार लाने पर जोर दिया।’
कंपनी ने यह भी कहा कि उसने पिछले साल 3,300 नए स्टोर खोले, जिसके साथ ही कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 18,040 (6.56 करोड़ वर्ग फुट आकार) हो गई है। इनमें से दो-तिहाई स्टोर टियर-2, टियर-3 और छोटे शहरों में हैं।
ईशा अंबानी ने कहा कि फूड, फैशन और जनरल मर्केंडाइज से लेकर सभी उपभोक्ता श्रेणियों में रिटेल इकाई भारतीय परिवारों की 90 प्रतिशत से ज्यादा जरूरतें पूरी करती है।
उन्होंने कहा, ‘अपने किराना व्यवसाय में, हमने वर्ष के दौरान 18 लाख टन से ज्यादा किराना की बिक्री की। अपने उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय में, हमने वर्ष के दौरान करीब 5 लाख लैपटॉप और 23 लाख से ज्यादा अप्लायंसेज बेचे।’
रिलायंस रिटेल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अजियो का भी वित्त वर्ष 2023 में दमदार प्रदर्शन रहा और वह प्रीमियम, ब्रिज-टु-लक्जरी, लक्जरी के साथ साथ भारतीय डिजाइनर परिधानों में अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए पसंदीदा ब्रांड बना हुआ है।
रिलायंस रिटेल ने वित्त वर्ष 2023 में 2.6 लाख करोड़ रुपये का सालाना कारोबार दर्ज किया, जो 30 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं कंपनी ने 17,928 करोड़ रुपये का एबिटा और 9,181 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी ने 100 करोड़ ट्रांजेक्शन का आंकड़ा भी पार किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 42 प्रतिशत तक की वृद्धि है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अबानी ने कहा, ‘रिलायंस रिटेल वैश्विक टॉप-100 में शामिल एकमात्र भारतीय रिटेलर और दुनिया में तेजी से बढ़ रहे रिटेलरों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने कई प्रख्यात वैश्विक निवेश फर्मों और सॉवरिन वेल्थ फंडों से निवेश आकर्षित किया है।’