कंपनियां

Reliance Retail में कई ग्लोबल इन्वेस्टर्स दिखा रहे रुचि, अंबानी ने कहा- अगर लिस्ट होती तो टॉप 4 में रहता कंपनी का नाम

कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने हाल ही में 100 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर RRVL में 8,278 करोड़ रुपये का निवेश कर करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है

Published by
भाषा   
Last Updated- August 28, 2023 | 5:25 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि कई दिग्ग्ज वैश्विक रणनीतिक एवं वित्तीय निवेशक रिलायंस रिटेल में काफी रुचि दिखा रहे है। रिलायंस रिटेल ने हाल में कतर की सरकारी एजेंसी से एक अरब डॉलर जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि मौजूदा वैल्युएशन के आधार पर यह लिस्ट होती, तो रिटेल वेंचर टॉप चार लिस्टेड इकाइयों में से होता।

अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल से भी कम समय में रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन दोगुना हुआ है और मूल्य सृजन की इसकी गति का ‘‘वैश्विक स्तर पर भी कोई मुकाबला’’ नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘कई दिग्गज वैश्विक रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों ने रिलायंस रिटेल में काफी रुचि दिखाई है। मैं आपको उचित समय पर उनके साथ हमारी प्रगति के बारे में जानकारी दूंगा…’’ कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) ने हाल ही में 100 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) में 8,278 करोड़ रुपये (एक अरब डॉलर) का निवेश कर करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

अंबानी ने कहा कि इसका मूल्यांकन तीन साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है। अंबानी ने कहा, ‘केवल संदर्भ के लिए बात करें, तो सितंबर, 2020 में हमारे कोष जुटाने के दौरान, हमारे खुदरा कारोबार का मूल्यांकन 4.28 लाख करोड़ रुपये था। तीन साल से भी कम समय में कोविड-19 वैश्विक महामारी के बावजूद इसका मूल्यांकन लगभग दोगुना हो गया है।’

उन्होंने कहा, ‘इस मूल्यांकन के आधार पर अगर रिलायंस रिटेल सूचीबद्ध होती, तो यह भारत की शीर्ष चार कंपनियों में और वैश्विक स्तर पर टॉप 10 खुदरा विक्रेताओं में शुमार होती।’

First Published : August 28, 2023 | 5:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)