कंपनियां

Reliance Retail Q2 Results: रिलायंस रिटेल का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5% बढ़ा, 464 नए स्टोर खोले

रिलायंस रिटेल ने दूसरी तिमाही में भी अपना विस्तार जारी रखा और कंपनी ने 464 नए स्टोर खोले, जिससे इसकी स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 18,946 हो गई।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- October 14, 2024 | 9:46 PM IST

Reliance Retail Q2 Results:  रिलायंस रिटेल वेंचर्स का सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 5.2 फीसदी बढ़कर 2,935 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का परिचालन से पीबीआईडीटी (ब्याज, मूल्यह्रास और कर से पहले का मुनाफा) एक साल पहले के मुकाबले 1 फीसदी बढ़कर 5,675 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पीबीआईडीटी आमतौर पर 5,850 करोड़ रुपये ही रहता है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश के सबसे बड़े रिटेलर का परिचालन से राजस्व 3.5 फीसदी कम होकर 66,502 करोड़ रुपये हो गया। इसका मूल कारण फैशन ऐंड लाइफ स्टाइल कारोबार में कमजोर प्रदर्शन और परिचालन को सुव्यवस्थित करने और मार्जिन में सुधार के लिए बीटुबी कारोबार के लिए कैलिब्रेटेड दृष्टिकोण पर निरंतर ध्यान देने को बताया जा रहा है।

नतीजे जारी करने के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश धीरूभाई अंबानी ने कहा, ‘खुदरा खंड भौतिक और डिजिटल चैनलों पर अपने उपभोक्ता संपर्क बिंदुओं और उत्पाद की पेशकश को बढ़ा रहा है।’

रिलायंस रिटेल ने दूसरी तिमाही में भी अपना विस्तार जारी रखा और कंपनी ने 464 नए स्टोर खोले, जिससे इसकी स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 18,946 हो गई।

First Published : October 14, 2024 | 9:44 PM IST