facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलाव

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का ग्लोबल मिशन तेज, विदेशों में 1500 MW के पावर प्रोजेक्ट्स के लिए लगाई बोली

रिलायंस पावर ने कुवैत, यूएई और मलेशिया में गैस आधारित पावर प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर डाले, विदेशों में 1500 मेगावाट प्रोजेक्ट शुरू करने की रणनीति पर काम शुरू किया।

Last Updated- June 29, 2025 | 3:46 PM IST
Reliance Power
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power अब विदेश में अपनी पहुंच बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी 1500 मेगावाट का गैस आधारित पावर प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रही है और इसके लिए कई अंतरराष्ट्रीय टेंडर में हिस्सा ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस पावर ने कुवैत, यूएई और मलेशिया में गैस आधारित पावर प्रोजेक्ट्स के लिए मजबूत बोली लगाई है। कंपनी का लक्ष्य अपनी वैश्विक विस्तार रणनीति के तहत चुनिंदा देशों में काम करना है।

हाल ही में रिलायंस पावर ने भूटान में दो बड़े प्रोजेक्ट हासिल किए हैं। इनमें 500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट और 770 मेगावाट का हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट शामिल है। अब कंपनी अंतरराष्ट्रीय टेंडर के नतीजों के आधार पर भारत में मौजूद अपने दो 750 मेगावाट के वर्ल्ड-क्लास उपकरणों को विदेश में ट्रांसफर करने की योजना बना रही है। इन उपकरणों की बिक्री से कंपनी को करीब 2000 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है, जो उसकी बैलेंस शीट को और मजबूत करेगा। रिलायंस पावर के एक प्रवक्ता ने वैश्विक टेंडर में भाग लेने की पुष्टि की है।

Also Read: Small Cap कंपनी का डबल गिफ्ट! निवेशकों को 2 पर मिलेगा 1 बोनस शेयर; साथ में 80% का डिविडेंड; जानें रिकॉर्ड डेट

क्या है खास रिलायंस पावर की योजना में?

रिलायंस पावर ने पहले जनरल इलेक्ट्रिक, USA से तीन 750 मेगावाट के उपकरण आयात किए थे। इनमें से एक उपकरण बांग्लादेश में जापान की कंपनी जेरा के साथ मिलकर एक LNG आधारित पावर प्रोजेक्ट के लिए भेजा गया। अब बचे हुए दो उपकरणों को कंपनी किसी विदेशी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करेगी। गैस आधारित पावर, जो एक साफ ऊर्जा स्रोत माना जाता है, की मांग कुवैत, यूएई और मलेशिया जैसे देशों में काफी ज्यादा है। आमतौर पर गैस या LNG आधारित पावर प्लांट के लिए उपकरण बनाने में 3 से 5 साल लगते हैं, लेकिन रिलायंस पावर के पास पहले से 1500 मेगावाट के उपकरण तैयार हैं, जिससे वह तेजी से प्रोजेक्ट पूरा कर सकती है।

कंपनी का ध्यान अब रिन्यूएबल और साफ ऊर्जा पर है। भारत में रिलायंस पावर के पास 2.5 गीगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स और 2.5 गीगावाट-घंटे की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की मजबूत पाइपलाइन है। इसके अलावा, भूटान में 500 मेगावाट सोलर और 770 मेगावाट हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए भूटान सरकार की कंपनी ड्रक होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट्स के साथ साझेदारी की है।

First Published - June 29, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट