facebookmetapixel
Bihar Politics: बिहार की पुरानी व्यवस्था में चिंगारी बन सकते हैं जेनजी!IPO BOOM: अक्टूबर 2025 में कौन-सा IPO बेस्ट रहेगा?FPI ने तेल, IT और ऑटो शेयरों से 1.45 लाख करोड़ रुपये निकाले, निवेशक रुझान बदल रहेमल्टी-ऐसेट फंड ने इक्विटी योजनाओं को पीछे छोड़ा, सोना-चांदी में निवेश ने रिटर्न बढ़ायाचीन की तेजी से उभरते बाजार चमक रहे, भारत की रफ्तार कमजोर; निवेशक झुकाव बदल रहेIncome Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीस

Reliance Q4 Results 2025: देश की सबसे बड़ी कंपनी ने Q4 में कमाया ₹19,407 करोड़ का मुनाफा, ₹5.5 के डिविडेंड का भी ऐलान

Q4FY25 में रिलायंस की परिचालन आय 2,64,573 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,40,715 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- April 25, 2025 | 8:38 PM IST
Reliance pauses buying of Venezuelan oil after Trump authorises 25% tariff
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने इस तिमाही में 2.41 फीसदी की सालाना मुनाफा बढ़ोतरी हासिल की है। कंपनी का एकीकृत मुनाफा 19,407 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 18,951 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, रिलायंस ने अपने निवेशकों के लिए 5.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है।

कंपनी की परिचालन आय (रेवेन्यू) में भी इस तिमाही में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में रिलायंस की परिचालन आय 2,64,573 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,40,715 करोड़ रुपये थी। यह लगभग 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है। तेल, टेलीकॉम, और रिटेल जैसे सेक्टर्स में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन ने इस बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी के नतीजों पर कहा, “रिलायंस के लिए वित्त वर्ष 2025 काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इस वित्त वर्ष में दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियों में काफी बदलाव देखने को मिला, लेकिन फिर भी रिलायंस ने अनुशासन, इनोवेशन और भारत की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर इस साल भी स्थिर प्रदर्शन किया है।”

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 5.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। यह कदम कंपनी के मजबूत वित्तीय स्थिति और भविष्य में विकास की संभावनाओं को दर्शाता है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी होने के नाते, रिलायंस का यह फैसला निवेशकों के बीच उत्साह पैदा करने वाला है।

Q3 में कमाए थे ₹18540 करोड़

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में कुल 18540 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा उस तिमाही में कंपनी ने कुल 2.40 लाख करोड़ रुपये कमाए थे।

इसके अलावा रिलायंस जियो ने चौथी तिमाही में 39,853 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 17.8% अधिक है। इस बिजनेस सेगमेंट ने 17,016 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो सालाना 18.5% की बढ़ोतरी को दिखाता है। मार्च 2025 तक जियो के कुल ग्राहक 488 मिलियन से अधिक थे, जिनमें 191 मिलियन ट्रू 5G ग्राहक शामिल हैं। कंपनी का ARPU 206.2 रुपये तक बढ़ गया, जो टैरिफ बढ़ोतरी और बेहतर ग्राहक एक्सपीरिएंस के प्रभाव के कारण हुआ, हालांकि तिमाही में कम दिनों का असर भी रहा। जियो ने बताया कि मासिक चर्न रेट 1.8% था, जो इंडस्ट्री में सबसे कम है। तिमाही के दौरान 6.1 मिलियन नए ग्राहक जोड़े गए।

First Published - April 25, 2025 | 8:13 PM IST

संबंधित पोस्ट