facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

Reliance Industries Q4 Results: कंपनी को कुल ₹19,407 करोड़ का मुनाफा, चौथी तिमाही में 2.4% की छलांग

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 18,540 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।

Last Updated- April 25, 2025 | 10:55 PM IST
Reliance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2.4 फीसदी बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 18,951 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। रिटेल और दूरसंचार कारोबार में सुधार से कंपनी को तेल और पेट्रोरसायन कारोबार में नरमी की भरपाई करने में मदद मिली। 

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 18,540 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। कंपनी की आय वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 2.4 लाख करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के लगभग बराबर 69,648 करोड़ रुपये रहा। मगर तेल से लेकर दूरसंचार और रिटेल कारोबार से जुड़ा रिलायंस वित्त वर्ष 2025 में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा नेटवर्थ हासिल करने वाला पहला कारोबारी समूह बना है। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय 7.1 फीसदी बढ़कर 9,64,693 करोड़ रुपये हो गई।

रिलायंस के ओ2सी कारोबार की आय वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 15.4 फीसदी बढ़कर 1,64,613 करोड़ रुपये रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी ने सूचीबद्ध, भुनाए जाने योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है। यह रकम एकबार में या किस्तों में जुटाई जाएगी। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 वैश्विक कारोबारी माहौल के लिए चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है। ग्राहक-केंद्रित नवाचार और भारत की विकास आवश्यकताओं को पूरा करने पर हमारा ध्यान केंद्रित करने से रिलायंस को स्थिर वित्तीय प्रदर्शन करने में मदद मिली है।’

आरआईएल की दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 25.7 फीसदी बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये रहा। जुलाई की शुरुआत में शुल्क दरें बढ़ाने से कंपनी को फायदा हुआ है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में जियो की प्रति ग्राहक औसत आय 206.2 रुपये रही जो तीसरी तिमाही में 203.3 रुपये थी। जियो की परिचालन आय सालाना आधार पर 17.7 फीसदी बढ़कर 33,986 करोड़ रुपये रही। आरआईएल की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 30.4 फीसदी बढ़कर 3,519 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 16.3 फीसदी बढ़कर 78,622 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1.2 फीसदी घटी है। 

First Published - April 25, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट