देश में निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13.3 फीसदी घटकर 17,806 करोड़ रुपये रहा।
इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 20,539 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में RIL का मुनाफा 14.78 फीसदी बढ़कर 15,512 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिलायंस की परिचालन आय 15.32 फीसदी बढ़कर 2,20,592 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,91,271 करोड़ रुपये रही। मगर जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में पिछली तिमाही में कंपनी की आय 5.26 फीसदी घट गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘चुनौतीपूर्ण माहौल में हमारी टीम ने सभी कारोबार में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे कंपनी के नतीजे मजबूत रहे।’
उन्होंने कहा कि अच्छी मांग, आपूर्ति में कमी और यूरोप में प्राकृतिक गैस की कीमतों में तेजी से ऑयल टू केमिकल (ओ2सी) कारोबार की तस्वीर और संभावना मजबूत बनी हुई हैं। मगर ज्यादा आपूर्ति और कमजोर मांग की वजह से रसायन उत्पादों का मार्जिन कमजोर है।
रिलायंस जियो का प्रदर्शन भी इस तिमाही में बढ़िया रहा
RIL समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का प्रदर्शन भी इस तिमाही में बढ़िया रहा। कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व 17.5 फीसदी बढ़कर 178.2 रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में जियो का शुद्ध मुनाफा 28.6 फीसदी बढ़कर 4,881 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3,615 करोड़ रुपये ही था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जियो की आय 20.9 फीसदी बढ़कर 24,892 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में जियो ने 5जी सेवाएं शुरू की थीं। कंपनी की यह सेवा अब देश के 134 शहरों में उपलब्ध है।
रिलायंस रिटेल का नेट प्रॉफिट 6.24 फीसदी बढ़ा
आरआईएल समूह के खुदरा कारोबार रिलायंस रिटेल का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.24 फीसदी बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में रिलायंस रिटेल ने 2,259 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 18.64 फीसदी बढ़कर 60,096 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने कहा कि इस दौरान डिजिटल कॉमर्स और न्यू कॉमर्स कारोबार पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले 38 फीसदी बढ़ा है और रिलायंस रिटेल की कुल आय में इसकी हिस्सेदारी 18 फीसदी हो गई है। अंबानी ने कहा, ‘रिटेल कारोबार में इस तिमाही में भी अच्छी वृद्धि देखी गई। हम बेहतरीन उत्पादों की आपूर्ति करने और मुनाफा बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।’