दूरसंचार दिग्गज रिलायंस कम्युनिकेशंस की अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहयोगी कंपनी रिलायंस ग्लोबलकॉम मोबाइल फोन के जरिये एक बैंक से दूसरे बैंक तक रकम भेजने के लिए एक वैश्विक ढांचा तैयार करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने इसके लिए विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों और बैंकों के साथ बातचीत शुरू भी कर ली है। रिलायंस ग्लोबल इसके जरिये 110 देशों में कारोबार करने की तैयारी कर रही है।
रिलायंस ग्लोबल ने इस मामले में आइडिया सेल्युलर के बाद कदम बढ़ाए हैं। मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आइडिया ने पिछले हफ्ते ही मोबाइल फोन पर रकम इधर-उधर भेजने की परियोजना पर काम करने की बात कही थी। इसके लिए आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी ने टाटा कम्युनिकेशंस और संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एटिसालाट के साथ हाथ मिलाए हैं।
रिलायंस ग्लोबलकॉम इस काम को चरणबद्ध तरीके से अंजाम देने का सोच रही है। कंपनी पहले चरण में इस ढांचे से लगभग 37 देशों को जोड़ना चाहती है। इनमें भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, यूरोप और पश्चिम एशिया के तमाम देश शामिल हैं। कंपनी सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में 110 देशों को इसमें शामिल कर लिया जाएगा। कंपनी एक प्लेटफॅर्म मोबिट्रांसफर तैयार कर रही है। इसमें एक ही समय में 10 लाख से ज्यादा लोग रकम भेज सकते हैं।
इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने परियोजना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। अलबत्ता उसने कहा, ‘रिलायंस ग्लोबलकॉम के पास इंटरनेट प्रोटोकॉल वाला शानदार बुनियादी ढांचा है, उसकी कनेक्टिविटी बेजोड़ है और सेवा के मामले में भी रिलायंस का कोई तोड़ नहीं है। दुनिया के 40 सबसे बड़े कारोबारी केंद्रों को जोड़ने वाली हमारी कंपनी अव्वल होने के नाते तमाम नए क्षेत्रों में हम नए कारोबार की योजना बना रही है।’