facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

…रिलायंस ग्लोबल पहुंच रही है बैंकों के पास

Last Updated- December 06, 2022 | 10:45 PM IST

दूरसंचार दिग्गज रिलायंस कम्युनिकेशंस की अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहयोगी कंपनी रिलायंस ग्लोबलकॉम मोबाइल फोन के जरिये एक बैंक से दूसरे बैंक तक रकम भेजने के लिए एक वैश्विक ढांचा तैयार करने की योजना बना रही है।


कंपनी ने इसके लिए विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों और बैंकों के साथ बातचीत शुरू भी कर ली है। रिलायंस ग्लोबल इसके जरिये 110 देशों में कारोबार करने की तैयारी कर रही है।


रिलायंस ग्लोबल ने इस मामले में आइडिया सेल्युलर के बाद कदम बढ़ाए हैं। मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आइडिया ने पिछले हफ्ते ही मोबाइल फोन पर रकम इधर-उधर भेजने की परियोजना पर काम करने की बात कही थी। इसके लिए आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी ने टाटा कम्युनिकेशंस और संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एटिसालाट के साथ हाथ मिलाए हैं।


रिलायंस ग्लोबलकॉम इस काम को चरणबद्ध तरीके से अंजाम देने का सोच रही है। कंपनी पहले चरण में इस ढांचे से लगभग 37 देशों को जोड़ना चाहती है। इनमें भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, यूरोप और पश्चिम एशिया के तमाम देश शामिल हैं। कंपनी सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में 110 देशों को इसमें शामिल कर लिया जाएगा। कंपनी एक प्लेटफॅर्म मोबिट्रांसफर तैयार कर रही है। इसमें एक ही समय में 10 लाख से ज्यादा लोग रकम भेज सकते हैं।


इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने परियोजना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। अलबत्ता उसने कहा, ‘रिलायंस ग्लोबलकॉम के पास इंटरनेट प्रोटोकॉल वाला शानदार बुनियादी ढांचा है, उसकी कनेक्टिविटी बेजोड़ है और सेवा के मामले में भी रिलायंस का कोई तोड़ नहीं है। दुनिया के 40 सबसे बड़े कारोबारी केंद्रों को जोड़ने वाली हमारी कंपनी अव्वल होने के नाते तमाम नए क्षेत्रों में हम नए कारोबार की योजना बना रही है।’

First Published - May 12, 2008 | 12:53 AM IST

संबंधित पोस्ट