facebookmetapixel
Market Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ाWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचा

रिलायंस का इंजन टॉप गियर में

Last Updated- December 11, 2022 | 4:47 PM IST

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व में तेल से लेकर दूरसंचार तक कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) अपने हरेक कारोबार की वृद्धि को रफ्तार देने की तैयारी कर रही है ताकि भविष्य के लिए कंपनी को तैयार किया जा सके। आरआईएल ने वित्त वर्ष 2022 में अपने खुदरा कारोबार पर करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।
आरआईएल के चेयरमैन एवं निदेशक अंबानी ने ताजा वा​र्षिक​ रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबो​धित करते हुए कहा कि कंपनी की प्रमुख कारोबारी इकाइयां अत्यंत चुस्त एवं अत्यधिक दमदार विकास इंजन के तौर पर उभरी हैं। कंपनी तेल से लेकर रसायन (ओ2सी), खुदरा, दूरसंचार एवं डिजिटल सेवा आदि को प्रमुख कारोबारी इकाई मानती है।
वित्त वर्ष 2022 के लिए रिलायंस का समेकित राजस्व 47 फीसदी बढ़कर 7.92 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार उसका शुद्ध लाभ 26.2 फीसदी बढ़कर 67,845 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 के दौरान कंपनी ने वा​र्षिक राजस्व के मोर्चे पर 100 अरब डॉलर को पार किया। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के ओ2सी कारोबार का राजस्व में योगदान 56.8 फीसदी रहा जबकि खुदरा कारोबार का योगदान 22.7 फीसदी और दूरसंचार एवं डिजिटल सेवा कारोबार का योगदान 11 फीसदी रहा।
वित्त वर्ष 2022 के दौरान आरआईएल ने 2.32 लाख नियु​क्तियां की और इसमें से 1.68 लाख रोजगार खुदरा कारोबार में और 57,883 रोजगार रिलायंस जियो में सृजित हुए। वित्त वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 3.43 लाख थी। कंपनी ने इनक्यूबेटर कार्यक्रम जियोजेननेक्स्ट के तहत 170 स्टार्टअप को भी जोड़ा और उन्हें 2,600 करोड़ रुपये जुटाने में मदद की।
वहीं जियो ने करीब 1,000 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारियां पूरी करने के साथ स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है। आरआईएल ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि जियो ने वित्त वर्ष 2022 में अपनी शत-प्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सेवाओं के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। हाल में संपन्न 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी है। नीलामी में लगाई 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियों में से जियो ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं। आरआईएल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘देश के 1,000 शहरों में 5जी सेवाएं देने की जियो की योजना पूरी हो गई है’
आरआईएल दूरसंचार क्षेत्र में बु​लंदियां छूने के बाद अब हरित ऊर्जा क्षेत्र में भी अपनी इस सफलता को दोहराने की तैयारी कर रही है। मुकेश अंबानी अगले पांच से सात वर्षों में हरित ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने का इरादा रखते हैं। हरित ऊर्जा क्षेत्र में छह लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताने के बाद अंबानी का कहना है कि रिलायंस इस कारोबार में निवेश बढ़ाएगी। यह कारोबार अगले 12 माह में शुरू हो जाएगा। अंबानी ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘अगले 12 महीनों में हरित ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में हमारा निवेश धीरे-धीरे शुरू हो जाएगा और यह अगले कुछ वर्षों में बढ़ेगा।’ नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए कंपनी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक का अधिग्रहण और निवेश पूरा कर लिया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022 में अपने खुदरा कारोबार में 30,000 करोड़ रुपये (करीब 3.76 अरब डॉलर) का निवेश किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 2,500 स्टोर जोड़े हैं, जिससे उसकी दुकानों की संख्या बढ़कर 15,196 पर पहुंच गई। आरआईएल ने सालाना रिपोर्ट में कहा कि खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान 1.11 करोड़ वर्ग फुट भंडारण की जगह जोड़ा है और गोदाम स्थान लगभग दोगुना होकर 2.27 करोड़ वर्ग फुट हो गया।
कंपनी ने पिछले वर्ष के दौरान 1.50 लाख से अधिक लोगों को काम पर रखा, जिससे इसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3.61 लाख हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान उत्पादकों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई), सेवा प्रदाताओं और स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हुए अपने संसाधन परिवेश को और मजबूत किया। रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान 2,500 से अधिक नए स्टोर और 1.11 करोड़ वर्ग फुट का भंडारण स्थान जोड़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में औसतन प्रति दिन सात स्टोर जोड़े हैं।

First Published - August 9, 2022 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट