रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL AGM) का शेयर सोमवार को शुरूआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुला। हालांकि, कंपनी की 46वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले सोमवार को शुरुआती सौदों में उतार-चढ़ाव रहा।
रिलायंस का शेयर 2,469.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,474 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 0.32 प्रतिशत बढ़कर 2,477.75 रुपये पर पहुंच गया।
हालांकि, रिलायंस का शेयर जल्द ही 0.3 प्रतिशत गिरकर लाल निशान में आ गया। सुबह 10:10 बजे के आसपास, बीएसई पर स्टॉक 0.21 प्रतिशत बढ़कर 2,473.50 रुपये पर था।
रिलायंस के शेयर का प्रदर्शन
बता दें कि इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया है। कंपनी के शेयरों की बात करें तो चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक (25 अगस्त तक) इनमें 3 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इस अवधि के दौरान सेंसेक्स लगभग 7 फीसदी ऊपर है।
बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 19 जुलाई, 2023 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,635.17 पर पहुंच गया और 20 मार्च, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 2,012.14 रुपये पर आ गया था।
कहां देखें Reliance AGM 2023 ?
आरआईएल की 46वीं एजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी)/अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यम (ओएवीएम) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। निवेशक कंपनी द्वारा दिए गए लिंक https://jiomeet.jio.com/rilagm/ पर लॉग इन कर सकते हैं।
Reliance AGM 2023 तिथि ?
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम सोमवार, 28 अगस्त 2023 को होगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम 2023 का समय ?
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहले घोषणा की थी कि उसकी आगामी एजीएम 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू होगी।