facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

Reliance AGM 2023: बैठक से पहले Reliance के शेयरों में उतार-चढ़ाव, जानें कब और कहां देखें 46वीं आम बैठक ?

बता दें कि इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया है।

Last Updated- August 28, 2023 | 10:26 AM IST
Reliance AGM 2023: Mukesh Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL AGM) का शेयर सोमवार को शुरूआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुला। हालांकि, कंपनी की 46वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले सोमवार को शुरुआती सौदों में उतार-चढ़ाव रहा।

रिलायंस का शेयर 2,469.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,474 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 0.32 प्रतिशत बढ़कर 2,477.75 रुपये पर पहुंच गया।

हालांकि, रिलायंस का शेयर जल्द ही 0.3 प्रतिशत गिरकर लाल निशान में आ गया। सुबह 10:10 बजे के आसपास, बीएसई पर स्टॉक 0.21 प्रतिशत बढ़कर 2,473.50 रुपये पर था।

रिलायंस के शेयर का प्रदर्शन

बता दें कि इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया है। कंपनी के शेयरों की बात करें तो चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक (25 अगस्त तक) इनमें 3 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इस अवधि के दौरान सेंसेक्स लगभग 7 फीसदी ऊपर है।

बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 19 जुलाई, 2023 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,635.17 पर पहुंच गया और 20 मार्च, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 2,012.14 रुपये पर आ गया था।

कहां देखें Reliance AGM 2023 ?

आरआईएल की 46वीं एजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी)/अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यम (ओएवीएम) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। निवेशक कंपनी द्वारा दिए गए लिंक https://jiomeet.jio.com/rilagm/ पर लॉग इन कर सकते हैं।

Reliance AGM 2023 तिथि ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम सोमवार, 28 अगस्त 2023 को होगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम 2023 का समय ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहले घोषणा की थी कि उसकी आगामी एजीएम 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू होगी।

First Published - August 28, 2023 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट