facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

Macrotech Developers Q2FY25 Results: मैक्रोटेक डेवलपर्स का 14% बढ़ा शुद्ध कर्ज, बिक्री बुकिंग में हुआ शानदार इजाफा

मैक्रोटेक डेवलपर्स के हाल के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 4,920 करोड़ रुपये था।

Last Updated- October 13, 2024 | 9:46 PM IST
Macrotech Developers

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 4,920 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कर्ज में वृद्धि भूमि अधिग्रहण और निर्माण पर निवेश करने के कारण हुई है।

मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी परियोजनाएं बेचती है। मैक्रोटेक डेवलपर्स के हाल के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 4,920 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा, ‘हमारा शुद्ध ऋण 49.2 अरब रुपये है, जो हमारे शुद्ध ऋण/इक्विटी के 0.5 गुना की सीमा से काफी कम है।’ कंपनी का शुद्ध ऋण 30 जून, 2024 तक 4,320 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 3,010 करोड़ रुपये था।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने इसी महीने बेहतर आवास मांग के कारण जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 3,530 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 14,520 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 12,060 करोड़ रुपये थी।

First Published - October 13, 2024 | 9:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट