facebookmetapixel
SEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मदद

Macrotech Developers Q2FY25 Results: मैक्रोटेक डेवलपर्स का 14% बढ़ा शुद्ध कर्ज, बिक्री बुकिंग में हुआ शानदार इजाफा

मैक्रोटेक डेवलपर्स के हाल के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 4,920 करोड़ रुपये था।

Last Updated- October 13, 2024 | 9:46 PM IST
Macrotech Developers

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 4,920 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कर्ज में वृद्धि भूमि अधिग्रहण और निर्माण पर निवेश करने के कारण हुई है।

मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी परियोजनाएं बेचती है। मैक्रोटेक डेवलपर्स के हाल के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 4,920 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा, ‘हमारा शुद्ध ऋण 49.2 अरब रुपये है, जो हमारे शुद्ध ऋण/इक्विटी के 0.5 गुना की सीमा से काफी कम है।’ कंपनी का शुद्ध ऋण 30 जून, 2024 तक 4,320 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 3,010 करोड़ रुपये था।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने इसी महीने बेहतर आवास मांग के कारण जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 3,530 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 14,520 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 12,060 करोड़ रुपये थी।

First Published - October 13, 2024 | 9:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट