‘लोढ़ा ब्रांड’ के नाम से घर बेचने वाली मुंबई की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी Macrotech Developers इस साल अपने कारोबार को और बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में जमीन खरीदकर नए घर बनाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। कंपनी के फाइनेंस डायरेक्टर सुशील कुमार मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि लोग आजकल घर खरीदने में बहुत रुचि दिखा रहे हैं, खासकर उन बड़े ब्रांड्स के साथ जो समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए मशहूर हैं।
पिछले साल कंपनी ने नए प्रोजेक्ट्स के लिए 7,000 करोड़ रुपये लगाए थे। इस बार कंपनी का प्लान 25,000 करोड़ रुपये की कमाई वाले प्रोजेक्ट्स शुरू करने का है, जिसके लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की जरूरत होगी। इसके लिए कंपनी कई जमीनें खरीदेगी और कुछ जमीन मालिकों के साथ मिलकर काम करेगी, जिसे जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (जेडीए) कहते हैं। सुशील कुमार मोदी ने बताया कि इस साल कंपनी ने एमएमआर, पुणे और बेंगलुरु में 10 जमीनें खरीदी हैं, जिनसे 23,700 करोड़ रुपये की कमाई वाले प्रोजेक्ट्स बनाए जाएंगे।
मैक्रोटेक डेवलपर्स ने इस साल अपने बिजनेस में जबरदस्त कमाल किया है। 2024-25 में कंपनी ने 17,630 करोड़ रुपये के घर बेचे, जो पिछले साल के 14,520 करोड़ रुपये से 21 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने इस साल 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री का टारगेट रखा है, जो पिछले साल से करीब 20 प्रतिशत अधिक है। साथ ही, मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 921.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 665.5 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल कमाई भी 4,083.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,420.3 करोड़ रुपये हो गई। पूरे साल 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 2,764.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 1,549.1 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है। कुल कमाई भी 10,469.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,169.8 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने अब तक करीब 100 मिलियन वर्ग फुट के प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं और अभी 110 मिलियन वर्ग फुट से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। कंपनी का ध्यान अच्छी क्वालिटी और समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने पर है, जिसकी वजह से बाजार में उसकी साख बनी हुई है। जेडीए के तहत कंपनी जमीन मालिकों के साथ मिलकर काम करती है और उन्हें कुछ पैसे पहले देती है। इस तरीके से कंपनी तेजी से बढ़ रही है।
(एजेंसी से इनपुट के साथ)