उद्योग घरानों के साथ आम आदमी के बीच भी सुरक्षा के प्रति बढ़ती जागरुकता के कारण तिजोरी की मांग बढ़ी है। लोग अब ज्यादा सुरक्षित और आधुनिक तकनीक वाली तिजोरी खरीदाना पसंद करते हैं ताकि उनका कीमती सामान सुरक्षित रहे है। उपभोक्ताओं की मांग में आए बदलाव को देखते हुए गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ने नई तकनीक पर आधारित तिजोरी तैयार की है। इस तिजोरी को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने देश की तिजोरी नाम से अभियान शुरु किया है।
भारतीय घरों में अलग पहचान बनाने वाली गोदरेज तिजोरी की सबसे पहले 1902 बनी थी। देश की तिजोरी अभियान के तहत होम लॉकर की तरह डिज़ाइन की गई एक वैन 100 दिनों से भी कम समय में भारत के 100 शहरों में यात्रा करेगी। इस वैन में एक स्मार्ट होम भी इंटीग्रेट किया गया है। देश के तिजोरी बाजार में गोदरेज की हिस्सेदारी 60 फीसदी है जबकि घरों में इस्तेमाल होने वाली 80 फीसदी तिजोरी गोदरेज की है। पिछले साल कंपनी ने 900 करोड़ की तिजोरी बेची थी और इस साल एक हजार करोड़ की तिजोरियों की बिक्री होने का अनुमान है। जबकि अगले पांच साल में यह कारोबार 2000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
1902 में गोदरेज द्वारा भारत में निर्मित पहले लॉकर से लेकर नवीनतम डिजिटल लॉकर तक, यह प्रॉडक्ट भारत के घरों में सबसे अलग पहचान रखता है। दूसरे उत्पादों की तरह तिजोरी पर भी महंगाई की मार पड़ी है। कंपनी के मुताबिक स्टील की कीमत बढ़ने और कारीगारों ज्यादा होने के कारण लागत बढ़ी है जिसके कारण पिछले साल की अपेक्षा तिजोरी करीबन 10 फीसदी महंगी हुई है।
यह भी पढ़ें : Hitachi Energy का चेन्नई में सबसे बड़ा ग्लोबल तकनीकी और इनोवेशन केंद्र
गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हैड, पुष्कर गोखले ने बताया कि आज के बदलते माहौल में ज्यादातर लोग अपने घरों की खूबसूरती को भी प्राथमिकता देते हैं और उसके अनुरूप ही कोई प्रॉडक्ट चुनते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें किसी भी अनहोनी के घटने से पहले ही सचेत रहने और अपने घर की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के महत्व के बारे में बताना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, जैसे-जैसे स्मार्ट घरेलू उपकरणों का चलन बढ़ता जा रहा है, यह भी जरूरी है कि घरेलू सुरक्षा ब्रांड भी स्मार्ट होम तकनीक से लैस हों, क्योंकि आज उपभोक्ता नवीन तकनीक से सुसज्जित सॉल्यूशंस का विकल्प चुन रहे हैं।
पुष्कर गोखले ने कहा कि उनकी कंपनी ने न केवल भारतीय घरों को सुरक्षित करने की दिशा में लगातार काम किया है, बल्कि बैंकिंग, ज्वैलरी, हॉस्पिटेलिटी और अन्य कई प्रमुख क्षेत्रों की सुरक्षा में भी योगदान दिया है। हमने नए और इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स को सिक्योर 4.0 के तहत जारी कर रहे हैं। यह प्रॉडक्ट एक ऐसी श्रेणी का है, जो लगातार बढ़ते खतरों के बीच बेहद जरूरी हो जाता है।
कंपनी ने देश की तिजोरी अभियान की शुरुआत की है जिसका ब्रांड एंबेसडर अभिनेता आयुष्मान खुराना को बनाया है। गोखले ने कहा कि इस पहल के एक हिस्से के रूप में हमने विशेष रूप से हमारे घरेलू सुरक्षा उपकरणों को दर्शाने के लिए चार वैन डिजाइन की हैं । वैन के अंदर डिज़ाइन किए गए स्मार्ट होम में घरेलू सुरक्षा लॉकर, वीडियो डोर फोन से लेकर घरेलू सुरक्षा कैमरे और सीसीटीवी कैमरों जैसे स्मार्ट होम सुरक्षा प्रॉडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज प्रदर्शित की गई है। वैन के अंदर का स्मार्ट होम एक ऐसी शक्तिशाली पहल के बारे में भी जानकारी देता है, जिसका उद्देश्य घर के मालिकों को स्मार्ट घरेलू सुरक्षा समाधान अपनाने और घर की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करना और मार्गदर्शन करना है।
ये वैन मुंबई से शुरू करते हुए पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण की यात्रा शुरू करेंगी। हमारा लक्ष्य 100 दिनों से भी कम समय में भारत के 100 शहरों को कवर करना और घरों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और अपने ग्राहकों को सही निर्णय लेने में मदद करना है।