facebookmetapixel
Dmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; क्या अब खरीदना चाहिए?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट

325 करोड़ रुपये में बिकने आया लुटियंस दिल्ली का बंगला, रहती हैं सुनील मित्तल, लक्ष्मी मित्तल जैसी नामचीन हस्तियां

Lutyens' Delhi Bungalows: हाल ही में यहां लुटियंस दिल्ली में बंगले की बिक्री की बात सुर्खियों में आई है जिसे सोथेबी इंटरनैशनल रियल्टी के जरिये बेचा जा रहा है।

Last Updated- February 22, 2024 | 9:31 PM IST
Home price

लुटियंस की दिल्ली में बंगला बिकना बड़ी खबर होती है क्योंकि यहां आए दिन बंगले नहीं बिका करते। इस इलाके में देश की नामचीन हस्तियां रहती हैं और देश की सियासत का केंद्र भी यही है। ऐसे में किसी का पता लुटियंस की दिल्ली हो तो उसके रुतबा वैसे ही कई गुना बढ़ जाता है।

ऐसे में इस इलाके में एक बंगले की बिक्री की खबर सुर्खियों में आ गई है। इसे हाल ही में यहां एक बंगले की बिक्री की बात सुर्खियों में आई है जिसे सोथेबी इंटरनैशनल रियल्टी के जरिये बेचा जा रहा है। इस बंगले की कीमत 325 करोड़ रुपये रखी गई है।

7 बेडरूम वाले इस बंगले में 7 बाथरूम (एक छोटा बाथरूम अलग से), एक स्विमिंग पूल, एक विशाल अहाता और कई फैमिली लाउंज हैं। 1 एकड़ से भी ज्यादा बड़े इलाके में फैली इस संपत्ति में भीतर बना हुआ हिस्सा 13,670 वर्गफुट (0.3 एकड़) है और उसके बाहर 34,412 वर्गफुट (0.79 एकड़) हिस्सा फैला है।

सोथेबी ने इसके मालिक का नाम बताने से इनकार कर दिया है मगर इसकी बिक्री के लिए दिए विज्ञापन में जो क्यूआर कोड बना है, उसे स्कैन करने पर इसका पता फिरोजशाह रोड निकलता है। थोड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि यह बंगला किसी उद्योगपति का है, जिसका रिश्ता एक मशहूर क्रिकेटर से है।

रियल एस्टेट परामर्श कंपनियां बेहद महंगी प्रॉपर्टी के बारे में अमूमन ज्यादा खुलासा नहीं करती हैं लुटियंस बंगला जोन की प्रॉपर्टी के सौदे तो एकदम पोशीदा रखे जाते हैं। इस तरह के महंगे सौदे का पता तभी चलता है, जब सौदा हो चुका होता है या नए मालिक के आने पर इसका पता चलता है।

ऐसी महंगी और आलीशान प्रॉपर्टी खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाले के बारे में पहले पूरी तरह पता लगाया जाता है और सही लगने पर ही बात आगे बढ़ाई जाती है। इसकी वजह भी है। लुटियंस बंगले 2,800 हेक्टेयर (6,919 एकड़) में फैले हैं, जहां सरकारी आवास और दफ्तर भी मौजूद हैं। इसमें करीब 245.5 एकड़ इलाका निजी मिलकियत है। लुटियंस जोन में बमुश्किल 950 से 1000 बंगले ही हैं और निजी संपत्ति के नाम पर 10 फीसदी बंगले भी नहीं हैं।

रियल एस्टेट परामर्श कंपनी जेएलएल के मुताबिक इस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतें हमेशा आसमान पर रहती हैं। इस समय यहां बंगले 200 करोड़ रुपये से शुरू होते हैं और 1,000 करोड़ से भी आगे जाते हैं।

इसकी वजह यह है कि इलाका एकदम खास है और यहां नया निर्माण भी नहीं किया जा सकता। इस कारण यहां मांग बहुत अधिक रहती है और यह दिल्ली के बीचोबीच में है, इसलिए दाम इतने ज्यादा हैं। इस इलाके में बंगलों की औसत कीमत 8 से 10 लाख रुपये प्रति वर्ग गज (1 गज में 9 वर्गफुट) है।

जेएलएल इंडिया के आवासीय सेवा और डेवलपर पहलों के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख (उत्तर और पश्चिम) ऋतेश मेहता कहते हैं, ‘लुटियंस बंगला जोन बेहद खास है और यहां रहना बहुत रुतबे की बात है। इसीलिए यहां के प्रॉपर्टी मालिक अपना बंगला बेचते या किराये पर देते समय मनचाही कीमत बोल देते हैं।’

लुटियंस दिल्ली के प्रमुख इलाके अमृता शेरगिल मार्ग, औरंगजेब रोड, पृथ्वीराज रोड, भगवानदास रोड, तिलक मार्ग और गोल्फ लिंक्स हैं। इनमें 375 से 6,000 वर्ग गज तथा 2.36 से 3.75 एकड़ तक के कॉम्प्लेक्स हैं। चूंकि यहां प्रॉपर्टी बहुत कम हैं, इसलिए जेएलएल को लगता है कि एगले चार-पांच साल तक यहां साल में एकाध संपत्ति ही बिक्री के लिए आएगी।

लुटियंस की दिल्ली में रहने वाली नामी-गिरामी हस्तियों में एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, डीएलएफ समूह के केपी सिंह, डाबर समूह के बर्मन बंधु, जिंदल समूह के जिंदब, आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल और हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सीके बिड़ला शामिल हैं।

First Published - February 22, 2024 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट