facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

DLF ने बताया अगले चार साल का प्लान, 80 हजार करोड़ की संपत्ति करेगी पेश

बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने अगले तीन-चार साल में लगभग 80,000 करोड़ रुपये के एसेट्स पेश करने की योजना बनाई है।

Last Updated- February 25, 2024 | 7:30 PM IST
DLF
Representative Image

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) ने रियल एस्टेट में ग्रोथ को देखते हुए अपने अगले तीन-चार सालों की योजना बताई है। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने अगले तीन-चार साल में लगभग 80,000 करोड़ रुपये के एसेट्स पेश करने की योजना बनाई है।

डीएलएफ ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) विवेक आनंद ने विश्लेषकों को बताया कि सभी सेक्टर्स में मांग की गति निरंतर उत्साहजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: 325 करोड़ रुपये में बिकने आया लुटियंस दिल्ली का बंगला, रहती हैं सुनील मित्तल, लक्ष्मी मित्तल जैसी नामचीन हस्तियां

डीएलएफ ने बेची थीं 15,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां

डीएलएफ ने 2022-23 के दौरान 15,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं। पहली तीन तिमाहियों में दर्ज कंपनी की बिक्री बुकिंग के आधार पर चालू वित्त वर्ष में इस संख्या को पार करने की तैयारी है।

कंपनी ने रखा 32,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

निवेशकों की एक प्रस्तुति के अनुसार, DLF अगले वित्त वर्ष में एक करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में परियोजनाएं पेश करने का लक्ष्य बना रही है। इससे 32,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य रखा गया है। इसने वित्त वर्ष 2024-25 और उससे आगे के लिए 46,850 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व के साथ अन्य 2.2 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र को भी चिह्नित किया है।

यह भी पढ़ें: Housing Projects: ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी, NBCC बनाएगी 13,500 नए फ्लैट

‘लग्जरी,’ और ‘अल्ट्रा लग्जरी,’ सेक्शन में पेश होंगे प्रोजेक्ट्स

अगले तीन-चार साल में बिक्री के लिए पेश होने वाली अधिकांश परियोजनाएं आवासीय होंगी और वह भी ‘लग्जरी,’ और ‘अल्ट्रा लग्जरी,’ खंड में। इन प्रोजेक्ट के लिए कंपनी का पूरा ध्यान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-दिल्ली, मुंबई, गोवा और चेन्नई पर होगा।

DLF शेयर प्राइस

डीएलएफ का शेयर शुक्रवार को 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 897 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 156 फीसदी का रिटर्न दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26.64 फीसदी बढ़कर 656 करोड़ रुपए हो गया था। पिछले साल समान अवधि में ये 518 करोड़ रुपए था।

First Published - February 25, 2024 | 7:30 PM IST

संबंधित पोस्ट