facebookmetapixel
हर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंटBudget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां10 साल में कैसे SIP आपको बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से आसानी से समझेंबीमा सेक्टर में तेजी, HDFC लाइफ और SBI लाइफ बने नुवामा के टॉप पिक, जानिए टारगेट2026 में मिल सकती है बड़ी राहत, RBI 0.50% तक घटा सकता है ब्याज दरें: ब्रोकरेजBHIM ऐप से PF निकालना होगा सुपरफास्ट, EPFO ला रहा है नई सुविधाब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में अभी शामिल नहीं होंगे भारतीय सरकारी बॉन्डSUV की धूम! दिसंबर में कार बिक्री में 27% उछाल, हर सेगमेंट में रही ग्रोथ

आर कॉम को मिला कनाडा से 2,000 करोड़ रुपये का कर्ज

Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 PM IST

दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) को एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ कनाडा (ईडीसी) की ओर से 2,000 करोड़ रुपये का ऋण मिला है।


यह कर्ज उसे जीएसएम उपकरणों की खरीद के लिए दिया गया है। इस ऋण को स्वीकृति दिए जाने के साथ ही टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आरकॉम के खाते में जीएसएम परिचालन के लिए कुल विदेशी ऋण बढ़कर 50 अरब रुपये हो गया है। इसमें चीनी विकास बैंक की ओर से 3,000 करोड़ रुपये का ऋण भी शामिल है जो कुछ समय पहले अनिल अंबानी समूह की इस कंपनी को प्राप्त हुआ था।

सबसे कम ब्याज दर

ऐसा माना जा रहा है कि यह ऋण सात साल की अवधि के लिए दिया गया है और इस पर जो ब्याज वसूला जाएगा वह लाइबोर + 1 की दर से होगा। मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पूरी दुनिया में जिन 20 ब्लूचिप कंपनियों को ऋण दिया गया है उनमें से आरकॉम को सबसे कम ब्याज दर पर ऋण दिया गया है।

कंपनी इस ऋण का इस्तेमाल उपकरणों की खरीद के लिए करेगी। इन उपकरणों में मुख्य तौर पर जीएसएम एंटीना शामिल हैं, जिनके लिए पहले से ही अमेरिका के वेंडर्स को ठेका दिया जा चुका है। हालांकि इस मसले पर जब आरकॉम के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके पहले विश्लेषकों की एक बैठक में आरकॉम ने अनुमान व्यक्त किया था कि जीएसएम सेवा की शुरुआत के लिए उसे करीब 52 अरब रुपये का पूंजी निवेश करना पड़ेगा।

ईडीसी की ओर से इस ऋण को मंजूरी मिलने के साथ ही आरकॉम के पास इस परियोजना के लिए 50 अरब रुपये इकट्ठा हो गए हैं। कंपनी बाकी रकम दूसरे स्त्रोतों से जुटाई जाएगी। आरकॉम ने देश भर के 100 शहरों में जीएसएम नेटवर्क की टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है और पहले चरण का जांच का काम तो पूरा भी किया जा चुका है। कंपनी ने अपनी जीएसएम सब्सिडरी रिलायंस इन्फ्राटेल के जरिए कोर इंस्टॉलेशन और फील्ड उपकरण लगाने का काम पूरा कर लिया है।

ग्राहकों की होगी बौछार

जीएसएम सेवा की शुरुआत के साथ आरकॉम को उम्मीद है कि वह हर महीने अपने साथ 30 लाख नए ग्राहकों को जोड़ पाएगी। पिछले महीने कंपनी अपने मौजूदा नेटवर्क में 17.4 लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ने में कामयाब रही थी और इस तरह उसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 5.08 करोड़ हो गई है।

इसके पहले आरकॉम ने 8 से 10 करोड़ जीएसएम लाइन्स का आर्डर दिया था। देश में जीएसएम लाइन्स की खरीद के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। हाल ही में कंपनी को जीएसएम सेवा लॉन्च करने के लिए 14 सेवा क्षेत्रों में स्पेक्ट्रम सौंपे गए थे। इस पर विवाद भी हुआ था।

…लंबी कॉल के लिए कर्ज

रिलायंस कम्युनिकेशंस सीडीएमए दूरसंचार में एक बड़ा नाम
जीएसएम में भी कंपनी लगाने जा रही है लंबी छलांग
कंपनी को इसके लिए बड़ी रकम की दरकार, पहले चीन और अब कनाडा से कंपनी को मिल गया कर्ज
करेगी उपकरणों की खरीद

First Published - July 28, 2008 | 1:37 AM IST

संबंधित पोस्ट