भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को पहली बार महिला चेयरपर्सन मिली हैं। पंजाब कैडर की 1988 बैच की अधिकारी रवनीत कौर को इसके पद के लिए नियुक्त किया गया है। सीसीआई के पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्त का कार्यकाल पूरा होने के बाद अक्टूबर 2022 से यह पद खाली पड़ा था।
कौर इस समय पंजाब सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष मुख्य सचिव व वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं। कौर को पद पर रहते हुए सीसीआई में पदभार मिला है। वरिष्ठ अधिकारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह आपदा प्रबंधन में अनुभवी हैं, ऐसे में सीसीआई में आने वाले हाई प्रोफाइल मामलों को निपटाने में उन्हें मदद मिलेगी। कौर की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब गूगल, ह्वाट्सऐप, फेसबुक और एमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियों के तकनीकी मामले सीसीआई के पास विचाराधीन हैं।
सीसीआई लगभग 200 उन मामलों को भी निपटाना है, जो दिसंबर में राष्ट्रीय मुनाफाखोरी विरोधी प्राधिकरण से आयोग को स्थानांतरित कर दिए गए थे। अधिकारी ने कहा, ‘उनका कार्यकाल 5 साल या 65 साल उम्र तक के लिए है, जिससे इस पद पर काम करने की स्थिरता मिलेगी।’
चेयरपर्सन का पद खाली होने के कारण सीसीआई में कोरम नहीं पूरा होता था, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा था। इससे मुनाफाखोरी रोधी और वर्चस्व के दुरुपयोग के मामलों से निपटने के लिए कदम नहीं उठाए जा सकते थे। कोरम पूरा होने के साथ सीसीआई कई लंबित शिकायतों पर तेजी से आगे बढ़ना चाहेगी, जिनमें बड़ी तकनीकी कंपनियों के खिलाफ शिकायतें भी हैं।
कौर ब्रिटेन की बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और सार्वजनिक आर्थिक प्रबंधन में परास्नातक हैं। वह सीसीआई की पांचवीं चेयरपर्सन होंगी। उन्होंने 29 साल के अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर काम किया। इसके पहले वह भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) में चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक (एमडी) रह चुकी हैं।
उन्होंने पंजाब सरकार में उच्च शिक्षा एवं भाषा विभाग, कैबिनेट, समन्वय एवं संसदीय मामलों के विभाग में काम किया है। अपने कार्यकाल के शुरुआती वर्षों में उन्होंने वित्तीय सेवा विभाग, आर्थिक मामलों के विभाग और विनिवेश विभाग में काम किया है। वह अन्य कई पदों पर भी रह चुकी हैं, जिसमें पंजाब कम्युनिकेशन लिमिटेड में वाइस चेयरपर्सन और एमडी, एग्जिम बैंक में सीएमडी, इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी लिमिटेड में सीएमडी, मार्कफेड में एडीशन एमडी के रूप में कार्यकाल शामिल है। वे वॉशिंगटन में इंटरनैशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट में सलाहकार भी रह चुकी हैं। उन्होंने कॉर्नेट यूनिवर्सिटी, यूएसए में हबर्ट एच हंफ्रे फेलो के रूप में भी साल काम किया है।