facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

चल रहे Cola wars से Rasna को होगा फायदा, 30-40 प्रतिशत बढ़ोतरी का टारगेट: चेयरमेन पिरुज खंबाटा

रसना के चेयरमैन पिरुज खंबाटा ने बताया कि कंपनी ने बिहार के पटना में 40-50 करोड़ रुपये का निवेश करके एक नई फैक्ट्री शुरू की है।

Last Updated- March 21, 2025 | 8:10 PM IST
Piruz Khambatta, chairman of Rasna International

पाउडर ड्रिंक बनाने वाली कंपनी रसना इंटरनेशनल का अगले साल (FY26) में 30-40 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य है। कंपनी गर्मी के मौसम के शुरू होने और बड़े बाजार का फायदा उठाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, रसना जल्द ही भारतीय बाजार के लिए एक लो-कैलोरी रेडी-टू-ड्रिंक ड्रिंक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

नई फैक्ट्री और विस्तार

रसना के चेयरमैन पिरुज खंबाटा ने बताया कि कंपनी ने बिहार के पटना में 40-50 करोड़ रुपये का निवेश करके एक नई फैक्ट्री शुरू की है। इस फैक्ट्री से 2 मिलियन केस उत्पादित होंगे। इसके साथ ही, कंपनी विदेशों में भी विस्तार की योजना बना रही है।

नई रेडी-टू-ड्रिंक ड्रिंक

रसना एक नया रेडी-टू-ड्रिंक प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होगा। इस ड्रिंक से कंपनी को सिर्फ गर्मी के मौसम में नहीं, बल्कि पूरे साल बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह रसना का पहला गैर-पाउडर ड्रिंक होगा और हेल्थ ड्रिंक्स के बढ़ते बाजार में कंपनी का कदम होगा। इससे कंपनी को फ्रूट ड्रिंक बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कोला युद्ध का फायदा

खाम्बट्टा ने कहा कि चल रहे कोला युद्ध से रसना को फायदा होगा क्योंकि इससे लोग शुगर-फ्री और कोला के बजाय हेल्थी ड्रिंक्स की तरफ आकर्षित होंगे। रसना के शुगर-फ्री पाउडर ड्रिंक्स का आधा हिस्सा विदेशों में भेजा जाता है। रसना का उद्देश्य वैश्विक फ्रूट कंसेंट्रेट बाजार में हिस्सा लेना है, जो तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी फल ड्रिंक का बाजार बढ़ने की उम्मीद है, जिससे रसना को फायदा होगा।

क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स में रसना की बिक्री तेजी से बढ़ रही है, और कंपनी को उम्मीद है कि यह बिक्री अगले कुछ सालों में दोगुनी हो जाएगी।

रसना ने अपनी पाउडर-आधारित मैंगो ड्रिंक का नया वेरिएंट “रसना रिच” लॉन्च किया है, जो विटामिन से भरपूर है। इसकी डिमांड काफी बढ़ रही है, और गर्मी के मौसम में इसकी बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।

दिवालियापन मामले पर खाम्बट्टा का बयान

रसना के खिलाफ दिवालियापन का मामला एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) में चल रहा है। खाम्बट्टा ने कहा कि कंपनी इस मामले को चुनौती देगी और इसे एक उदाहरण बनाएगी ताकि छोटे व्यापारिक मामलों को दिवालियापन अदालत में न लाया जाए।

First Published - March 21, 2025 | 8:05 PM IST

संबंधित पोस्ट