facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

राजेश गोपीनाथन ने TCS को कहा अलविदा, के कृतिवासन बने कंपनी के नए सीईओ

Last Updated- March 16, 2023 | 10:40 PM IST
Rajesh Gopinathan

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) राजेश गोपीनाथन ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। गोपीनाथन 22 साल से अधिक समय से TCS में हैं। कंपनी ने कहा कि उन्होंने अपनी पसंद के दूसरे क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया है।

TCS के निदेशक मंडल ने गोपीनाथन के इस्तीफे पर विचार किया और उसे स्वीकार कर लिया। निदेशक मंडल ने 16 मार्च, 2023 यानी आज के कृतिवासन को कंपनी का नया मुख्य कार्याधिकारी (CEO) नियुक्त कर दिया। गोपीनाथन 15 सितंबर, 2023 तक कंपनी में रहेंगे और जिम्मेदारी संभालने में अपने उत्तराधिकारी की मदद करेंगे।

TCS के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘मुझे बीते 25 साल के दौरान राजेश के साथ काम करने का मौका मिला। इस दौरान राजेश ने मुख्य वित्त अधिकारी सहित कई भूमिकाओं में अनुकरणीय प्रदर्शन किया और अपनी अलग पहचान बनाई।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 6 वर्षों में राजेश ने प्रबंध निदेशक और सीईओ के तौर पर मजबूत नेतृत्व प्रदान किया और ग्राहकों को तेजी से अपने कारोबार में बदलाव लाने में मदद के लिए क्लाउड, ऑटोमेशन आदि में उल्लेखनीय निवेश के साथ TCS की अगले चरण की वृद्धि की बुनियाद रखी ताकि ग्राहकों को अपने कारोबार में तेजी से बदलाव करने में मदद मिल सके। मैं TCS में राजेश के व्यापक योगदान की सराहना करता हूं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’

गोपीनाथन का जाना TCS के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि अपनी प्रतिस्पर्द्धी कंपनियों के उलट उसका शीर्ष नेतृत्व लंबे समय तक साथ रहता है। ऐसे में गोपीनाथन के अचानक जाने से निकट भविष्य में रिक्तता पैदा होगी।

गोपीनाथन ने कहा, ‘मैंने TCS में अपने 22 साल के रोमांचक सफर का भरपूर आनंद लिया। चंद्रा के साथ करीब से काम करने का मौका मिला, जिन्होंने पूरे कार्यकाल के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया और संरक्षक बने रहे। पिछले छह साल में इस प्रतिष्ठित संगठन का नेतृत्व करना काफी समृद्ध और सार्थक अनुभव रहा। इस दौरान कंपनी की आय में 10 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और बाजार पूंजीकरण में 70 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।’

उन्होंने कहा, ‘जीवन में आगे क्या करना है, इस पर मैंने बहुत सोचा है। TCS के चेयरमैन और निदेशक मंडल के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने निर्णय किया कि चालू वित्त वर्ष का समापन मेरे लिए TCS को अलविदा कहने और अपनी रुचि के क्षेत्र में काम करने के लिए सही समय है। कृति के साथ पिछले दो दशक तक काम करने के कारण मुझे पूरा भरोसा है कि TCS का नेतृत्व करने और उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वह सबसे उपयुक्त व्य​क्ति हैं। इस दौरान मैं कृति के साथ काम करूंगा और उनकी पूरी मदद करूंगा।’

के कृतिवासन अभी TCS के प्रेसिडेंट और बैंकिंग, वित्तीय सेवा तथा बीमा कारोबार समूह के वैश्विक प्रमुख हैं। कृतिवासन वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में करीब 34 साल से काम कर रहे हैं और 1989 से TCS में हैं। TCS में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वह आपूर्ति, ग्राहक संबंध प्रबंधन, बड़े कार्यक्रम का प्रबंधन तथा बिक्री में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिका अदा कर चुके हैं।

First Published - March 16, 2023 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट