facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी खरीद सकती है Reliance Retail में हिस्सेदारी, 100 अरब डॉलर हो जाएगी कंपनी की वैल्यू

Reliance Retail के साथ सौदा ऐसे समय में हो रहा है जब कई गल्फ वेल्थ फंड भारत के रिटेल मार्केट में हिस्सेदारी पाने की कोशिश कर रहे हैं

Last Updated- July 26, 2023 | 11:29 AM IST
Reliance Retail revamping Trends stores with new-age, tech-enabled features

कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) जल्द ही Reliance retail वेंचर्स में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। फाइनैंशियल टाइम्स ने बुधवार को बताया कि QIA एक फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1 अरब डॉलर के निवेश पर विचार कर रही है। अगर कंपनी हिस्सेदारी खरीदती है तो इससे मुकेश अंबानी की रिटेल यूनिट का मूल्यांकन 100 अरब डॉलर हो जाएगा।

यह ऐसे समय में हो रहा है जब कई गल्फ वेल्थ फंड भारत के रिटेल मार्केट में हिस्सेदारी पाने की कोशिश कर रहे हैं।

2020 में, सऊदी अरब के इन्वेस्टमेंट फंड ने 462.4 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 2.04 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस रिटेल (Reliance Retail ) में 1.3 अरब डॉलर का निवेश किया था। न्यूयॉर्क की कंपनी ‘KKR’ और दो अबू धाबी सॉवरिन इन्वेस्टमेंट फंड की भी रिटेल कंपनी में हिस्सेदारी है।

QIA ने पिछले साल जेम्स मर्डोक (James Murdoch) के नए मीडिया और एजूकेशन वेंचर बोधि ट्री (Bodhi Tree) में 1.5 अरब डॉलर तक निवेश करने का वादा किया था। इसने रेबेल फूड्स (Rebel Foods) और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) में भी निवेश किया है।

रिलायंस अब अपने रिटेल कारोबार में विविधता लाने का लक्ष्य बना रही है। बता दें कि अंबानी की इस यूनिट को उनकी बेटी ईशा अंबानी चलाती हैं।

30 जून को समाप्त तिमाही (Q1F24) में, रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ (net profit) सालाना आधार पर 18.8 प्रतिशत बढ़कर 2,448 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का PBDIT सालाना आधार पर 25.6 प्रतिशत बढ़कर 4,896 करोड़ रुपये हो गया। देश के सबसे बड़े रिटेलर के परिचालन से राजस्व (revenue from operations ) पहली तिमाही में सालाना 20.5 प्रतिशत बढ़कर 62,159 करोड़ रुपये हो गया।

अंबानी ने कहा, ‘रिटेल बिजनेस ने तेज गति से स्टोर बढ़ाने और ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि के साथ मजबूत वृद्धि दर्ज की है।’

रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में 555 स्टोर खोले और सभी फॉरमैट्स में 24.9 करोड़ के साथ अब तक की सबसे अधिक संख्या देखी गई।

इसके डिजिटल कॉमर्स और नए कॉमर्स व्यवसायों में वृद्धि जारी रही और पहला तिमाही में प्राप्त राजस्व में इनका योगदान 18 प्रतिशत रहा। रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश ऐंड कैरी (Metro Cash and Carry ) का अधिग्रहण भी पूरा कर लिया।

First Published - July 26, 2023 | 11:28 AM IST

संबंधित पोस्ट