facebookmetapixel
Apple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्म

Q4 Result: 250% डिविडेंड – Tata Group Company का 2 दशकों में सबसे बड़ा Dividend; तिमाही लाभ और आय में बढ़ोतरी

टाटा कम्युनिकेशंस ने अपने शुद्ध लाभ में 114.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 354 करोड़ रुपये से बढ़कर 761 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- April 22, 2025 | 6:15 PM IST
TATA

टाटा ग्रुप की एक और कंपनी ने मंगलवार को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए और पिछले दो दशकों में सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया। बीएसई 200 में लिस्टेड टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 250 प्रतिशत का कैश डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह भारतीय टेलीकॉम कंपनी पहले सरकारी स्वामित्व में थी और 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के तहत टाटा ग्रुप को बेची गई थी।

Q4 नतीजे और डिविडेंड की जानकारी

टाटा कम्युनिकेशंस ने अपने जनवरी-मार्च 2025 के वित्तीय परिणामों के दौरान बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 250 प्रतिशत का फाइनल डिविडेंड मंजूरी के लिए सिफारिश की है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है। इसका मतलब है कि प्रति शेयर 25 रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह टाटा कंपनी द्वारा 2002 के बाद से घोषित किया गया सबसे बड़ा कैश डिविडेंड है।

कंपनी ने कहा, “अगर इसे आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिल जाती है, तो इसके बाद पात्र शेयरधारकों को यह डिविडेंड दिया जाएगा।”

टाटा कम्युनिकेशंस के Q4 परिणाम 2025

टाटा कम्युनिकेशंस ने अपने शुद्ध लाभ में 114.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 354 करोड़ रुपये से बढ़कर 761 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय भी 6 प्रतिशत बढ़कर 5990.35 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5645.07 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का EBITDA जनवरी-मार्च 2025 में 1122 करोड़ रुपये रहा, जो जनवरी-मार्च 2024 में 1076 करोड़ रुपये था, यानी इसमें 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, इसकी EBITDA मार्जिन पिछले साल के 19.1 प्रतिशत से घटकर 18.7 प्रतिशत हो गई।

कंपनी के CEO का बयान

टाटा कम्युनिकेशंस के MD और CEO A.S. लक्ष्मीनारायणन ने कहा, “वित्त वर्ष 2025 हमारे लिए लगातार विकास का साल रहा, चाहे वैश्विक आर्थिक हालात कठिन रहे हों। खासकर बड़े सौदों की जीत और हमारे डिजिटल फैब्रिक के बढ़ते उपयोग के साथ। आज, डिजिटल से होने वाली आमदनी हमारे पोर्टफोलियो का लगभग 50 प्रतिशत बन चुकी है, जो हमारी रणनीति और काम को सही दिशा में दिखाता है।”

इस बीच, टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1.57 प्रतिशत ऊपर 1599.25 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - April 22, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट