facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Q3 Results: हाल ही में IPO जारी करने वाली इस कंपनी ने तीसरी तिमाही में कमाए ₹28.24 करोड़, शेयरों पर रखें नजर

IPO के बाद, कंपनी के शेयर 4 फरवरी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

Last Updated- February 15, 2025 | 2:58 PM IST
Q3 Results- दिसंबर तिमाही नतीजे

आंखों के इलाज से जुड़ी कंपनी डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 28.24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.59 करोड़ रुपये था।

31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए नौ महीनों में, कंपनी का कुल मुनाफा 67.79 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 53.73 करोड़ रुपये था।

कंपनी के सीईओ डॉ. आदिल अग्रवाल ने कहा, “हमने 29.5% आमदनी बढ़ाई है और 26.3% का मुनाफा बढ़ा है। मरीजों की संख्या और किए गए ऑपरेशन भी बढ़े हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम बेहतरीन इलाज देने और नई तकनीकों में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य लंबे समय तक स्थिर और मजबूत विकास बनाए रखना है।”

आमदनी में भारी बढ़ोतरी

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की कुल कमाई बढ़कर 443.43 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 344.69 करोड़ रुपये थी। 31 दिसंबर 2024 तक के नौ महीनों में, कुल कमाई 1,281.37 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,007.38 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-दिसंबर 2024 के बीच, कंपनी ने 42 नए सेंटर खोले, जिनमें से 35 नए सेंटर बनाए गए, जबकि 7 सेंटर खरीदे गए।

IPO के जरिए 3,027 करोड़ रुपये जुटाए

31 दिसंबर 2024 के बाद, डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड ने अपना IPO पूरा किया। IPO के तहत कंपनी ने 74,62,686 नए शेयर (Face Value: ₹1 प्रति शेयर) जारी किए। 6,78,42,284 शेयरों को बिक्री के लिए रखा था। इन शेयरों की कीमत ₹402 प्रति शेयर रखी गई थी। इसमें 15,78,399 शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित थे। कुल मिलाकर, कंपनी ने 3,027 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 300 करोड़ रुपये नए शेयरों की बिक्री से आए।

IPO के बाद, कंपनी के शेयर 4 फरवरी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

First Published - February 15, 2025 | 2:58 PM IST

संबंधित पोस्ट