facebookmetapixel
किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने पीली मटर पर लगाया 30% आयात शुल्क₹3.5 लाख करोड़ के बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश सिर्फ ₹90 हजार करोड़! IRDAI प्रमुख ने घरेलू निवेश पर दिया जोरभारत के पास ₹97 लाख करोड़ का गोल्डन चांस! BFSI Summit में क्रिप्टो इंडस्ट्री बोली – देर न करे सरकारइंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ के लिए जागरूकता और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी: BFSI समिट में एक्सपर्ट्सट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’

Q2 Results: इंडिगो को 189 करोड़ रुपये का मुनाफा, दूसरी तिमाही में 2.63 करोड़ यात्रियों ने भरी उड़ान

Indigo FY24Q2 Results: पांच साल में यह पहला मौका है जब विमानन कंपनी को किसी भी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा हुआ है।

Last Updated- November 03, 2023 | 11:05 PM IST
indigo

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडिगो का संचयी शुद्ध मुनाफा 188.9 करोड़ रुपये रहा। उड़ानों का नेटवर्क बढ़ाने और हवाई यातायात की मांग ज्यादा रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

पांच साल में यह पहला मौका है जब विमानन कंपनी को किसी भी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा हुआ है। आम तौर पर इस तिमाही को विमानन उद्योग के लिए कमजोर मांग वाला सीजन माना जाता है।

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान इंडिगो से 2.63 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी, जो पिछले साल की समान तिमाही से 33.4 फीसदी अ​धिक है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का लोड फैक्टर (उड़ान के दौरान विमान की भरी हुई सीटें) पिछले साल की समान तिमाही के 79.2 फीसदी से बढ़कर 83.3 फीसदी हो गया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंडिगो की कुल आय 19.57 फीसदी बढ़कर 14,944 करोड़ रुपये रही।

निवेशकों के साथ बातचीत में कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी गौरव नेगी ने कहा कि जनवरी 2024 से प्रैट ऐंड ​व्हिटनी इंजन वाले कुछ और विमानों को उड़ान से बाहर करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में इंजन की समस्या के कारण करीब 40 विमान खड़े हैं। लेकिन अब पाउडर मेटल की नई समस्या के कारण भी विमान खड़े करने पड़ सकते हैं।

इंडिगो के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) पीटर अल्बर्स ने ​कहा कि कंपनी साल की शुरुआत में क्षमता वृद्धि के अपने अनुमान पर खरी उतरेगी।

First Published - November 3, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट