कंपनियां

Q1FY25 results: SBI लाइफ का नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर हुआ 519.5 करोड़ रुपये

कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों से होने वाली भविष्य की कमाई (VNB) इस तिमाही में 12% बढ़कर 970 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 870 करोड़ रुपये थी।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- July 24, 2024 | 5:57 PM IST

प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी SBI लाइफ ने बुधवार को बताया कि अप्रैल से जून तिमाही (Q1FY25) में उसका नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 34.3% बढ़कर 519.52 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को प्रीमियम में ग्रोथ होने से अच्छी कमाई हुई है।

कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों से होने वाली भविष्य की कमाई (VNB) इस तिमाही में 12% बढ़कर 970 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 870 करोड़ रुपये थी। VNB का मतलब है कि नई बीमा पॉलिसियों से कंपनी को भविष्य में कितना मुनाफा होगा, ये उसका अनुमानित मूल्य है।

हालांकि, कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों (VNB) से होने वाली कमाई का प्रतिशत इस तिमाही में 26.8% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 28.8% था।

इस बीच, कंपनी ने इस तिमाही में 7,030 करोड़ रुपये की नई बीमा पॉलिसी बेची हैं, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,210 करोड़ रुपये थी। कंपनी की सालाना प्रीमियम आय (APE) इस दौरान 20% बढ़कर 3,640 करोड़ रुपये हो गई। APE का मतलब है कि सालाना नियमित प्रीमियम और एकमुश्त प्रीमियम का 10% जोड़कर कितनी कमाई हुई।

SBI लाइफ की कुल बीमा पॉलिसियों में से 61% यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) हैं, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 53% से ज्यादा है। पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियों की हिस्सेदारी 4% रही, जबकि नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियों की हिस्सेदारी 35% रही, जो पिछले साल की 40% से कम है।

SBI लाइफ की वित्तीय स्थिति देखने वाली एक संख्या होती है, जिसे सॉल्वेंसी रेशियो कहते हैं। यह इस तिमाही में घटकर 201% रह गई, जो पिछले साल 215% थी। कंपनी की पुरानी पॉलिसियां जारी रहने का प्रतिशत (पर्सिस्टेंसी रेशियो) अच्छा रहा। 13 महीने तक पॉलिसी जारी रहने का प्रतिशत 83.61% था और 61 महीने तक जारी रहने का प्रतिशत 59.32% रहा।

First Published : July 24, 2024 | 5:57 PM IST