facebookmetapixel
Bank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; बेच दें या होल्ड करें शेयर?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज

Q1FY25 results: SBI लाइफ का नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर हुआ 519.5 करोड़ रुपये

कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों से होने वाली भविष्य की कमाई (VNB) इस तिमाही में 12% बढ़कर 970 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 870 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- July 24, 2024 | 5:57 PM IST
SBI Life Insurance Q2 PAT flat at Rs 380 crore as higher expenses weigh

प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी SBI लाइफ ने बुधवार को बताया कि अप्रैल से जून तिमाही (Q1FY25) में उसका नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 34.3% बढ़कर 519.52 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को प्रीमियम में ग्रोथ होने से अच्छी कमाई हुई है।

कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों से होने वाली भविष्य की कमाई (VNB) इस तिमाही में 12% बढ़कर 970 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 870 करोड़ रुपये थी। VNB का मतलब है कि नई बीमा पॉलिसियों से कंपनी को भविष्य में कितना मुनाफा होगा, ये उसका अनुमानित मूल्य है।

हालांकि, कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों (VNB) से होने वाली कमाई का प्रतिशत इस तिमाही में 26.8% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 28.8% था।

इस बीच, कंपनी ने इस तिमाही में 7,030 करोड़ रुपये की नई बीमा पॉलिसी बेची हैं, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,210 करोड़ रुपये थी। कंपनी की सालाना प्रीमियम आय (APE) इस दौरान 20% बढ़कर 3,640 करोड़ रुपये हो गई। APE का मतलब है कि सालाना नियमित प्रीमियम और एकमुश्त प्रीमियम का 10% जोड़कर कितनी कमाई हुई।

SBI लाइफ की कुल बीमा पॉलिसियों में से 61% यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) हैं, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 53% से ज्यादा है। पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियों की हिस्सेदारी 4% रही, जबकि नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियों की हिस्सेदारी 35% रही, जो पिछले साल की 40% से कम है।

SBI लाइफ की वित्तीय स्थिति देखने वाली एक संख्या होती है, जिसे सॉल्वेंसी रेशियो कहते हैं। यह इस तिमाही में घटकर 201% रह गई, जो पिछले साल 215% थी। कंपनी की पुरानी पॉलिसियां जारी रहने का प्रतिशत (पर्सिस्टेंसी रेशियो) अच्छा रहा। 13 महीने तक पॉलिसी जारी रहने का प्रतिशत 83.61% था और 61 महीने तक जारी रहने का प्रतिशत 59.32% रहा।

First Published - July 24, 2024 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट