facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Q1FY25 results: SBI लाइफ का नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर हुआ 519.5 करोड़ रुपये

कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों से होने वाली भविष्य की कमाई (VNB) इस तिमाही में 12% बढ़कर 970 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 870 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- July 24, 2024 | 5:57 PM IST
SBI Life Insurance Q2 PAT flat at Rs 380 crore as higher expenses weigh

प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी SBI लाइफ ने बुधवार को बताया कि अप्रैल से जून तिमाही (Q1FY25) में उसका नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 34.3% बढ़कर 519.52 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को प्रीमियम में ग्रोथ होने से अच्छी कमाई हुई है।

कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों से होने वाली भविष्य की कमाई (VNB) इस तिमाही में 12% बढ़कर 970 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 870 करोड़ रुपये थी। VNB का मतलब है कि नई बीमा पॉलिसियों से कंपनी को भविष्य में कितना मुनाफा होगा, ये उसका अनुमानित मूल्य है।

हालांकि, कंपनी की नई बीमा पॉलिसियों (VNB) से होने वाली कमाई का प्रतिशत इस तिमाही में 26.8% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 28.8% था।

इस बीच, कंपनी ने इस तिमाही में 7,030 करोड़ रुपये की नई बीमा पॉलिसी बेची हैं, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,210 करोड़ रुपये थी। कंपनी की सालाना प्रीमियम आय (APE) इस दौरान 20% बढ़कर 3,640 करोड़ रुपये हो गई। APE का मतलब है कि सालाना नियमित प्रीमियम और एकमुश्त प्रीमियम का 10% जोड़कर कितनी कमाई हुई।

SBI लाइफ की कुल बीमा पॉलिसियों में से 61% यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) हैं, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 53% से ज्यादा है। पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियों की हिस्सेदारी 4% रही, जबकि नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसियों की हिस्सेदारी 35% रही, जो पिछले साल की 40% से कम है।

SBI लाइफ की वित्तीय स्थिति देखने वाली एक संख्या होती है, जिसे सॉल्वेंसी रेशियो कहते हैं। यह इस तिमाही में घटकर 201% रह गई, जो पिछले साल 215% थी। कंपनी की पुरानी पॉलिसियां जारी रहने का प्रतिशत (पर्सिस्टेंसी रेशियो) अच्छा रहा। 13 महीने तक पॉलिसी जारी रहने का प्रतिशत 83.61% था और 61 महीने तक जारी रहने का प्रतिशत 59.32% रहा।

First Published - July 24, 2024 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट