पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी को बीते वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में 838.90 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 539.80 करोड़ रुपये था।
पेटीएम ने बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी मुनाफा कमाया था। लेकिन इस लाभ का कारण कंपनी का अपना टिकट कारोबार जोमैटो को बेचना था। कंपनी ने परिचालन के बल पर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपना पहला शुद्ध लाभ दर्ज किया।
नोएडा की इस फिनटेक कंपनी का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 27.7 फीसदी बढ़कर 1,917.50 करोड़ रुपये हो गया जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,501.6 करोड़ रुपये था। एक तिमाही पहले के मुकाबले कंपनी का परिचालन से राजस्व सपाट रहा है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,911.50 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व अर्जित किया था।
पेटीएम ने बीते कुछ तिमाहियों से अपने खर्चों में कटौती की है, जिससे उसे वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में लाभ हासिल हुआ। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 2,016.10 करोड़ रुपये के व्यय किया जो एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 18.6 फीसदी कम है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 2,476.40 करोड़ रुपये था। एक तिमाही पहले के मुकाबले कंपनी के कुल व्यय में 6.4 फीसदी की कमी आई है।
रोजमर्रा की जरूरत का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 11.9 प्रतिशत घटकर 320.62 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि कमजोर शहरी मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण उसका मुनाफा घटा। कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 363.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 4.38 प्रतिशत घटकर 1,420.64 करोड़ रुपये रह गई।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 21.7 फीसदी बढ़कर 143.70 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शुद्ध लाभ में वृद्धि का बड़ा कारण ज़ी-सोनी विलय की विफलता के बाद पुनर्गठन लागत नहीं लगना है।
वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में ज़ी-सोनी विलय पूरा नहीं होने के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 28.6 करोड़ रुपये की पुनर्गठन लागत लगी थी। इसके अलावा कंपनी अपने पोर्टफोलियो को युक्तिसंगत बनाने की पहली कर रही है और मार्को नेटवर्क्स को बंद हो रहे परिचालन के तौर पर मान चुकी है, जिससे भी शुद्ध लाभ में इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में मार्गो नेटवर्क्स को 7.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एक तिमाही पहले के मुकाबले अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 23.7 फीसदी घट गया। मुंबई की प्रसारक कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 14.3 फीसदी घटकर 1,824.8 करोड़ रुपये रह गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनैंशियल सर्विसेज ने जून में समाप्त तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 530 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि तिमाही आधार आधार पर इसमें 6 प्रतिशत तक की गिरावट आई। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं की कुल आय जून 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,438 करोड़ रुपये हो गई जबकि कुल व्यय 22 प्रतिशत बढ़कर 3,744 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर 2,285 करोड़ रुपये हो गई।
घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत बढ़कर 171.6 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 150.1 करोड़ रुपये रहा था। रेटिंग एजेंसी एक जनवरी से 31 दिसंबर तक के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय 6.3 प्रतिशत बढ़कर 866.6 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 815.4 करोड़ रुपये थी।
पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 27.58 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 27.30 करोड़ रुपये रहा था। पराग ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल आय बढ़कर 859.16 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 763.43 करोड़ रुपये थी।
सज्ज्न जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 31.54 फीसदी का मुनाफा कमाया है। कंपनी के कार्गो वॉल्यूम में 5 फीसदी की वृद्धि हुई जिसे नवकार कॉर्पोरेशन को शामिल किए जाने से मदद मिली। हालांकि, कंपनी का मुनाफा ब्लूमबर्ग के अनुमान 387 करोड़ रुपये से थोड़ा कम रह कर 384.68 करोड़ रुपये रहा। इस बीच, कार्गो वॉल्यूम 2.94 करोड़ टन रहा।
समीक्षाधीन तिमाही में कार्गो वॉल्यूम में वृद्धि कंपनी के कोयला टर्मिनलों पर मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ त्तूतुक्कुडि टर्मिनल और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए) लिक्विड टर्मिनल पर अंतरिम परिचालन के बल पर हुई थी, जिसके चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में पूरा होने का अनुमान है।