इंजीनयरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पुंज लॉयड और कई परियोजनाओं में इसकी लीबियाई सहयोगी पब्लिक वर्क्स कंपनी को लीबिया में शहरी ढांचे के विकास का ठेका मिला है।
1,311 करोड़ रुपये की लागत वाले इस सौदे में इन दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 60:40 के अनुपात में रखी गई है। यह परियोजना सूक अल जुमा, त्रिपोली और लीबिया में विकसित किया जाना है।
इस प्रोजेक्ट के तहत इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और आधारभूत नेटवर्कों की शुरुआत, पानी-सीवरेज-स्टॉर्मवाटर सहित अनेक क्रियाकलाप शामिल हैं।
