facebookmetapixel
₹7,600 का सोना ₹1.35 लाख कैसे पहुंचा? जानें 20 साल में शेयर मार्केट के मुकाबले कैसा रहा प्रदर्शनRVNL, JWL, KEC समेत 9 शेयरों में तेजी का इशारा, सुपरट्रेंड ने दिया बड़ा संकेतभारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीद

मजबूती की रफ्तार बढ़ने के आसार: पुनीत डालमिया

कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने वर्चुअल बातचीत में अमृता पिल्लै को बताया कि कंपनी लंबी अवधि में इस क्षेत्र को लेकर आशावादी है।

Last Updated- March 03, 2025 | 10:11 PM IST

पिछले सप्ताह डालमिया भारत ने सालाना 60 लाख टन की नई क्षमताएं जोड़ने के लिए 3,520 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना का ऐलान किया था। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने वर्चुअल बातचीत में अमृता पिल्लै को बताया कि कंपनी लंबी अवधि में इस क्षेत्र को लेकर आशावादी है, भले ही लघु अव​धि में मार्जिन कमजोर रहे। प्रमुख अंश …

कंपनी ने अपनी क्षमता बढ़ाकर सालाना 5.55 करोड़ टन तक करने की योजना का ऐलान किया है। दीर्घाव​धि में आपने वित्त वर्ष 28 तक सालाना 7.5 करोड़ टन और वित्त वर्ष 31 तक 11 से 13 करोड़ टन के अन्य लक्ष्यों का संकेत दिया है। इस बारे में और जानकारी दीजिए।

हम इसे चरणबद्ध तरीके से करेंगे तथा जैसे भी और जब भी हम तैयार होंगे, हम इसकी घोषणा करते रहेंगे। 3,520 करोड़ रुपये के हालिया पूंजीगत व्यय से हम भारत के पश्चिमी भाग, जो महाराष्ट्र, गोवा और उत्तरी कर्नाटक है, को आपूर्ति के लिए क्षमताएं जोड़ेंगे। यह देशव्यापी भारतीय कंपनी बनने के हमारे रणनीतिक दृष्टिकोण के अनुरूप है। पश्चिम भारत में हमारी मौजूदगी कम है।

सीमेंट मांग के संबंध में आपका क्या नजरिया है?

हम भारत की विकास गाथा में दीर्घकालिक विश्वास रखने वाले हैं। सीमेंट की मांग के चार बड़े चालक-आवास, बुनियादी ढांचा, निजी पूंजीगत व्यय और संगठित रियल एस्टेट हैं तथा ये संरचनात्मक रूप से कई दशकों तक बने रहेंगे। अगर भारत प्रति वर्ष 6 से 7 प्रतिशत की दर से बढ़ता है तो सीमेंट की मांग प्रति वर्ष 7 से 8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 4 से 5 प्रतिशत रहने की संभावना है। हमने दो तिमाहियां गंवा दीं, क्योंकि पहले चुनाव थे और फिर अत्यधिक बारिश।

हाल में सीमेंट के दामों में इजाफा हुआ है। क्या आपको मांग में सुधार की उम्मीद है?

जब हम पूंजीगत निवेश करते हैं, तो हमारा दीर्घकालिक दृष्टिकोण होती है। हमें लगता है कि इस उद्योग में समय के साथ-साथ तेजी से एकीकरण की संभावना है। अधिकांश वृद्धिशील मांग शीर्ष चार कंपनियों ने हासिल कर ली। मजबूती की इस कहानी की रफ्तार बढ़ने की संभावना है और इससे समय के साथ-साथ बेहतर मूल्य निर्धारण शक्ति मिलेगी। कम मांग और बाजार हिस्सेदारी तथा वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने से अल्पाव​धि में फिलहाल तीव्र प्रतिस्पर्धा है और मार्जिन कम है, लेकिन यह एक चक्रीय कारोबार है और समय के साथ मार्जिन धीरे-धीरे सुधरेगा।

वॉल्यूम या मार्जिन के संबंध में डालमिया भारत की क्या रणनीति है?

हमारा क्षमता उपयोग अभी 68 प्रतिशत है और हम उसे बढ़ाना चाहेंगे तथा कुछ समय के लिए अपनी क्षमता उपयोगिता में वृद्धि करना चाहेंगे।

क्या आप नए अधिग्रहणों पर भी विचार करेंगे?

हम मौजूदा कारोबार और अ​धिग्रहण दोनों पर विचार करेंगे, बशर्ते कि यह किसी रणनीति में सटीक बैठे और बशर्ते यह सही कीमत पर उपलब्ध हो तथा अभी तक हम मौजूदा कारोबार को बढ़ाने की कार्य योजना का ऐलान कर रहे हैं तथा मूल योजना विस्तार ही रहेगी।

क्या आपको लगता है कि वित्त वर्ष 25 की तुलना में वित्त वर्ष 26 बेहतर होगा?

मैं सतर्कता के सा​थ आशावादी हूं। मैं केवल इतना ही कहूंगा कि मैं तिमाही या वार्षिक अनुमान लगाने वाले कारोबार में नहीं हूं। मेरी निवेश रणनीति दीर्घकालिक दृष्टिकोण से तय होती है। अल्पकाल में मेरे लिए यह देखना मुश्किल है कि क्या होने वाला है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर व्यापक आ​र्थिक हालात काफी अस्थिर हैं। भू-राजनीतिक जोखिम है।

First Published - March 3, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट