कंपनियां

PropEquity Q4 Results: मुनाफा 2023-24 में 10 फीसदी बढ़कर 12 करोड़ रुपये

PropEquity Q4 Results: उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया और सालाना आधार पर इसकी आय 106 प्रतिशत बढ़ी।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 11, 2024 | 3:53 PM IST

PropEquity Q4 Results: रियल एस्टेट डेटा मंच प्रॉपइक्विटी का संचालन करने वाली कंपनी पीई एनालिटिक्स लिमिटेड ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसका संचयी शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 11.67 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष में 10.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 में कुल आय 37 प्रतिशत बढ़कर 44.17 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 में 32.3 करोड़ रुपये थी।

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और सीईओ समीर जसूजा ने कहा, ”हमने वित्त वर्ष 2023-24 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में हमारा कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 10.4 प्रतिशत बढ़ा। हमारा कुल राजस्व भी 37 प्रतिशत बढ़कर 44.1 करोड़ रुपये रहा।”

उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया और सालाना आधार पर इसकी आय 106 प्रतिशत बढ़ी।

First Published : May 11, 2024 | 3:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)