facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

निजी बिजली संयंत्रों ने किया रूस का रुख

Last Updated- December 11, 2022 | 4:35 PM IST

घरेलू कोयले की कमी को देखते हुए निजी इस्तेमाल के बिजली संयंत्रों (कैप्टिव पॉवर प्लांट्स-सीपीपी) ने रूस से कोयला आयात बहाल कर दिया है। साथ ही कंपनियां ग्रिड से बिजली ले रही हैं। इसके बावजूद उनकी स्थिति खराब हो रही है क्योंकि देश के 30 प्रतिशत सीपीपी बंद हैं क्योंकि उन्हें एक साल से अब तक घरेलू कोयले की आपूर्ति नहीं हुई है और उनमें से ज्यादातर महंगा आयातित कोयला खरीदने में अक्षम हैं।
स्टील, सीमेंट, धातु और इस तरह के उद्योग अपने बिजली संयंत्र (कैप्टिव यूनिट्स) लगाते हैं, जिससे विनिर्माण प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली बिजली की मांग की भरपाई कर सकें। चेन्नई की इंडिया सीमेंट्स ने कहा कि घरेलू आपूर्ति की कमी के कारण कंपनी ने पहले ही 2 शिपमेंट रूस के कोयले का आयात किया है। इंडिया सीमेंट्स के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा, ‘हमारे ज्यादातर संयंत्रों में कोयला आधारित निजी बिजली संयंत्र है। इस समय निजी उत्पादन की लागत ग्रिड की लागत से ज्यादा है। इसलिए हम सभी निजी बिजली इकाइयां बंद कर रहे हैं और ग्रिड पॉवर को बहाल कर रहे हैं।’

पिछली तिमाही के दौरान इंडिया सीमेंट्स की बिजली और ईंधन की लागत में ही 54 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। उत्पादकों के मुताबिक निजी इकाइयों से बिजली की लागत 10 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच रही है, जबकि ग्रिड से बिजली 7 रुपये यूनिट मिल रही है। स्टील उद्योग से जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) और ऑर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने रूस से कोयले का आयात किया है। इंडिया सीमेंट्स  ने संकेत दिए हैं कि सीमेंट दिग्गज ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया या दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से आयात कर सकता है। लेकिन रूस के कोयले पर छूट मिल रही है, जिसकी वजह से वह उद्योग के लिए ज्यादा आकर्षक है।
इसके पहले खबरें आई थीं कि भारत के सबसे बड़े सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट और जेके लक्ष्मी सीमेंट ने भी छूट वाले रूस के कोयले का आयात बहाल किया है। इंडियन कैप्टिव पॉवर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईसीपीपीए) ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि कोयला आधारित निजी इस्तेमाल के बिजली संयंत्रों ने या तो कोयले की कमी के कारण और परिचालन लागत ज्यादा होने के कारण उत्पादन बंद कर दिया है या ग्रिड से बिजली खरीदने या वैश्विक बाजार से कोयला खरीदने का विकल्प अपनाया है।

First Published - August 17, 2022 | 11:04 AM IST

संबंधित पोस्ट