facebookmetapixel
ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर₹88 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock! Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाहAdani Power Q2 Result: मुनाफा 12% घटकर ₹2,906 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में मामूली इजाफाBFSI Summit: तकनीक से बैंकिंग में क्रांति, लेकिन कस्टमर सर्विस में मानवीय जुड़ाव जरूरी: अरुंधति भट्टाचार्यGroww IPO के लिए ₹95–₹100 प्राइस बैंड तय, 4 नवंबर को खुलेगा इश्यू; 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर18% तक मुनाफा कमाने का मौका! HEG से Jindal Steel तक इन 5 शेयरों में दिखा ब्रेकआउटAI-साउंडबॉक्स से लेकर वॉइस बैंकिंग तक – इंडस्ट्री लीडर्स ने बताए अगले 5 साल के ट्रेंड

विमानन कंपनियों में महिलाओं की बढ़ेगी मौजूदगी, DGCA 2024 की शुरुआत में जारी करेगा रूपरेखा

DGCA के प्रमुख विक्रम देव दत्त ने 'वीमन इन एविएशन इंडिया' पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम विचारों पर मंथन चल रहा है।

Last Updated- December 11, 2023 | 8:09 AM IST
DGCA gives women wings: Plans 2024 framework to boost participation
डीजीसीए के प्रमुख विक्रम देव दत्त

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) भारतीय विमानन क्षेत्र में महिला कर्मचारियों की मौजूदगी बढ़ाने के लिए रूपरेखा तैयार कर रहा है। इसके जरिये विमानन क्षेत्र की कंपनियों को अपने कार्यबल में महिलाओं की संख्‍या बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। रूपरेखा 2024 के आरंभ में जारी करने की योजना है।

डीजीसीए के प्रमुख विक्रम देव दत्त ने शनिवार को ‘वीमन इन एविएशन इंडिया’ पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘तमाम विचारों पर मंथन चल रहा है। इनमें से तमाम बातें अगले साल की शुरुआत में सामने आएंगी जब हम डीजीसीए के लिए एक रूपरेखा लेकर आएंगे कि हम हम महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए क्‍या कर सकते हैं। ये बातें कागजी अथवा आधिकारिक परिपत्रों से इतर होंगी।’

उन्होंने कहा, ‘नियामक के तौर पर हमें लगता है कि निजी परिवेश को प्रोत्‍साहित करने के मोर्चे पर हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है। हम उन्‍हें कैसे प्रोत्‍साहित करेंगे और रूपरेखा कैसी होगी? इस पर हम आप सभी के सुझावों का स्वागत करेंगे क्योंकि ऐसा नहीं है कि केवल हमारे पास ही सभी ज्ञान का भंडार है। जब आप नई जमीन तैयार करते हुए एक अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, तो मुझे लगता है कि हमें बिल्‍कुल सही कदम उठाना चाहिए।’

लगभग 15 फीसदी भारतीय पायलट महिलाएं हैं, जो वैश्विक स्‍तर पर सबसे अधिक है। दत्त ने कहा कि डीजीसीए में 11 फीसदी कर्मचारी महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े कहानी का केवल एक पक्ष बताते हैं। मगर महिलाओं की भागीदारी संबंधी मुद्दों को बेहतर ढंग से समझने के लिए वह महिला कर्मचारियों के साथ अनौपचारिक तौर पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

दत्त ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 का दौर दुनिया भर में विमानन क्षेत्र के लिए सबसे कठिन रहा था। मुझे लगता है कि सार्थक निर्णय लेने वाले पदों पर महिलाओं की भागीदारी के लिहाज से हमें अभी एक लंबा सफर तय करना बाकी है।’

उन्होंने कहा कि कुछ हद तक समस्या पुरुष मानसिकता में निहित हो सकती है जिससे बड़े स्तर पर निपटने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘जब हम नियामक के तौर पर व्‍यवस्‍था में अंदर देखा तो मैंने सोचा कि हमें अपने संगठन के भीतर खुद को आईना दिखाना चाहिए।’

डीजीसीए ने देश के विमानन क्षेत्र में स्‍त्री-पुरुष समानता सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक सुझाव देने के लिए इस साल अगस्त में चार सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति के सदस्‍य के तौर पर नियुक्त चार वरिष्ठ अधिकारियों में संचालन निदेशक सुरविता सक्सेना, प्रशिक्षण निदेशक आरपी कश्यप, उप निदेशक (प्रशासन) पवन मालवीय और उप निदेशक (विमान इंजीनियरिंग निदेशालय) कविता सिंह शामिल हैं।

आदेश के मुताबिक, समिति अगले साल फरवरी तक अपनी सिफारिश जारी कर देगी। इस समिति का गठन महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और 2030 तक कार्यबल में महिलाओं और पुरुषों की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

First Published - December 11, 2023 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट