facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

PNB Housing Dividend: 6 साल बाद बड़ी खुशखबरी! PNB हाउसिंग फाइनेंस ने बांटा मुनाफा

PNB Housing Finance के चौथी तिमाही के नतीजे: ब्याज आय में 13% बढ़त, 6 साल बाद 50% डिविडेंड का ऐलान

Last Updated- April 28, 2025 | 9:23 PM IST
PNB Housing Finance

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को अपने मार्च 2025 तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने इस दौरान अपनी ब्याज से होने वाली आय (Interest Income) में 13% की बढ़त दर्ज की। मार्च तिमाही में कंपनी की ब्याज आय ₹1,914 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,684 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय भी 19% बढ़कर ₹736 करोड़ पहुंच गई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 27% बढ़कर ₹567 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी समय ₹443 करोड़ था। यह प्रदर्शन बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है।

छह साल बाद डिविडेंड का तोहफा

कंपनी ने छह साल बाद अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹5 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। पिछली बार पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने साल 2019 में ₹9 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। हालांकि, इस बार के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट कंपनी ने अभी तय नहीं किया है।

शेयरों में हल्की बढ़त

सोमवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹986.75 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव ₹970.85 के मुकाबले ₹15.90 यानी 1.64% ज्यादा है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने ₹997.60 का ऊपरी स्तर और ₹971.90 का निचला स्तर छुआ।

ALSO READ: Central Bank of India ने Q4 नतीजों में दिया तगड़ा मुनाफा, Dividend भी हुआ घोषित

शेयर का पिछले समय का प्रदर्शन

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक महीने में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने 11% की बढ़त दी है। वहीं, तीन महीने में 16.99% और पिछले एक साल में 25.58% का रिटर्न दिया है। तुलना करें तो इस दौरान सेंसेक्स में सिर्फ 8% की बढ़त देखने को मिली है। अगर लंबे समय की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने दो साल में 121.92%, तीन साल में 204.86% और पांच साल में 488.79% का शानदार रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है।

First Published - April 28, 2025 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट