पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को अपने मार्च 2025 तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने इस दौरान अपनी ब्याज से होने वाली आय (Interest Income) में 13% की बढ़त दर्ज की। मार्च तिमाही में कंपनी की ब्याज आय ₹1,914 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,684 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय भी 19% बढ़कर ₹736 करोड़ पहुंच गई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 27% बढ़कर ₹567 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी समय ₹443 करोड़ था। यह प्रदर्शन बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है।
कंपनी ने छह साल बाद अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹5 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। पिछली बार पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने साल 2019 में ₹9 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। हालांकि, इस बार के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट कंपनी ने अभी तय नहीं किया है।
सोमवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹986.75 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव ₹970.85 के मुकाबले ₹15.90 यानी 1.64% ज्यादा है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने ₹997.60 का ऊपरी स्तर और ₹971.90 का निचला स्तर छुआ।
ALSO READ: Central Bank of India ने Q4 नतीजों में दिया तगड़ा मुनाफा, Dividend भी हुआ घोषित
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक महीने में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने 11% की बढ़त दी है। वहीं, तीन महीने में 16.99% और पिछले एक साल में 25.58% का रिटर्न दिया है। तुलना करें तो इस दौरान सेंसेक्स में सिर्फ 8% की बढ़त देखने को मिली है। अगर लंबे समय की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने दो साल में 121.92%, तीन साल में 204.86% और पांच साल में 488.79% का शानदार रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है।