facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

PNB Housing Dividend: 6 साल बाद बड़ी खुशखबरी! PNB हाउसिंग फाइनेंस ने बांटा मुनाफा

PNB Housing Finance के चौथी तिमाही के नतीजे: ब्याज आय में 13% बढ़त, 6 साल बाद 50% डिविडेंड का ऐलान

Last Updated- April 28, 2025 | 9:23 PM IST
PNB Housing Finance

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को अपने मार्च 2025 तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने इस दौरान अपनी ब्याज से होने वाली आय (Interest Income) में 13% की बढ़त दर्ज की। मार्च तिमाही में कंपनी की ब्याज आय ₹1,914 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,684 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय भी 19% बढ़कर ₹736 करोड़ पहुंच गई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 27% बढ़कर ₹567 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी समय ₹443 करोड़ था। यह प्रदर्शन बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है।

छह साल बाद डिविडेंड का तोहफा

कंपनी ने छह साल बाद अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹5 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। पिछली बार पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने साल 2019 में ₹9 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। हालांकि, इस बार के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट कंपनी ने अभी तय नहीं किया है।

शेयरों में हल्की बढ़त

सोमवार को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹986.75 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव ₹970.85 के मुकाबले ₹15.90 यानी 1.64% ज्यादा है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने ₹997.60 का ऊपरी स्तर और ₹971.90 का निचला स्तर छुआ।

ALSO READ: Central Bank of India ने Q4 नतीजों में दिया तगड़ा मुनाफा, Dividend भी हुआ घोषित

शेयर का पिछले समय का प्रदर्शन

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक महीने में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने 11% की बढ़त दी है। वहीं, तीन महीने में 16.99% और पिछले एक साल में 25.58% का रिटर्न दिया है। तुलना करें तो इस दौरान सेंसेक्स में सिर्फ 8% की बढ़त देखने को मिली है। अगर लंबे समय की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने दो साल में 121.92%, तीन साल में 204.86% और पांच साल में 488.79% का शानदार रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है।

First Published - April 28, 2025 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट