पीरामल फार्मा लिमिटेड (Piramal Pharma Limited) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 88.64 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही एकीकृत शुद्ध घाटा 98.58 करोड़ रुपये था।
पीरामल फार्मा लिमिटेड के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से समेकित राजस्व 1,951.14 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,748.85 करोड़ रुपये था।
पहली तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 2,038.16 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 1,908.66 करोड़ रुपये था।
पीरामल फार्मा की चेयरपर्सन नंदिनी पिरामल ने कहा, ‘‘ हमने स्थिर चौतरफा प्रदर्शन के साथ वित्तीय वर्ष की अच्छी शुरुआत की है..’’