facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

PhonePe: वित्तीय सेवाओं में भी UPI वाली सफलता दोहराने का इरादा

PhonePe का बड़ा दांव: यूपीआई की सफलता से ऋण, बीमा और वेल्थ मैनेजमेंट में बढ़ाए कदम

Last Updated- December 03, 2024 | 10:47 PM IST
PhonePe

वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फोनपे अब भुगतान, ऋण, बीमा और वेल्थ मैनेजमेंट श्रेणी में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है। कंपनी का लक्ष्य दूसरे कारोबारों में भी अपनी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) वाली सफलता दोहराने का है। फिलहाल फोनपे का कुल उपयोगकर्ता आधार 50 करोड़ से अधिक है। इनमें से इसका कारोबारी आधार 4 करोड़ से ज्यादा है।

वॉलमार्ट के निवेश वाली फोनपे बिक्री के विभिन्न मौकों को भुनाने के लिए यूपीआई के विशाल आधार का लाभ उठाने की योजना बनाई है। यह रणनीति उपभोक्ता आधारित फिनटेक कंपनियां अपनाती हैं। मगर फोनपे अपने विशाल उपयोगकर्ता आधार के कारण इन सबसे अलग है।

फोनपे में भुगतान प्रमुख दीप अग्रवाल ने कहा, ‘यूपीआई में अपनी ताकत को देखते हुए हमारे लिए दो चीजें लागू करना आसान है। पहला, ग्राहकों को ऋण तक पहुंच प्रदान करना और दूसरा कारोबारियों को ऋण योजनाओं के जरिये अधिक खर्च करने की क्षमता के साथ सशक्त बनाना।’

बिज़नेस स्टैंडर्ड से बात करने वाले कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यूपीआई के तौर पर डिजिटल भुगतान के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के रुपे क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और यूपीआई लाइट पर क्रेडिट लाइन जैसे नवोन्मेष ने कंपनी को ग्राहकों और कारोबारियों दोनों तक अपनी पेशकश का विस्तार करने में सक्षम बनाया है।

अग्रवाल ने कहा, ‘ऋण और बीमा जैसी वित्तीय सेवाओं के लिए ये कारोबारी क्षेत्र यूपीआई को अपनी अन्य श्रेणियों में वृद्धि बढ़ाने वाले भुगतान के तरीके के तौर पर देखेंगे। यूपीआई से ही कई लोग पहली बार डिजिटल लेनदेन में सक्षम हुए और इसलिए यूपीआई वाले अनुभव ही तैयार करना मायने रखता है।’

इस साल अक्टूबर तक पूरे यूपीआई परिदृश्य में फोनपे की 47.7 फीसदी हिस्सेदारी थी और कंपनी 70 से अधिक थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) और भुगतान सेवा प्रदाताओं (पीएसपी) की सूची में शीर्ष स्थान पर है। यूपीआई पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) नहीं रहने से असुरक्षित और रेहन वाली ऋण योजनाओं पर बेहतर दरों के कारण फिनटेक के लिए कर्ज देना पसंदीदा विकल्प बन गया है।

First Published - December 3, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट