facebookmetapixel
पीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी2025 में रियल एस्टेट का मिला-जुला प्रदर्शन: आवासीय कमजोर, ऑफिस मजबूतकच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछाल

Pharmexcil ने मैरियन बायोटेक की सदस्यता निलंबित की

Last Updated- December 30, 2022 | 10:38 PM IST
Pharmaxil suspends Marion's membership
PTI

फार्मास्युटिक्लस एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (Pharmexcil) ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से मैरियन बायोटेक की सदस्यता निलंबित कर दी है। आरोप है कि नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक की दवा से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत का मामला जुड़ा हुआ है। सदस्यता निलंबित किए जाने के कारण कंपनी बाजार तक पहुंच की पहल योजना के अयोग्य हो गई है।

हालांकि टोफलर के आंकड़े दर्शाते हैं कि नोएडा स्थित इस कंपनी ने बीते चार-पांच सालों में जोरदार ढंग से राजस्व और लाभ कमाया है। वित्तीय वर्ष 22 में टोफलर के आंकड़े के अनुसार मैरियन बायोटेक का संचालन राजस्व 93.11 करोड़ रुपये रहा। इसका एबिटा 32.13 करोड़ और कर की अदायगी के बाद लाभ 21.13 करोड़ रुपये रहा। इसका शुद्ध मार्जिन 22.15 फीसदी रहा है। आंकड़ों के अनुसार बीते साल की तुलना में वित्तीय वर्ष 22 में संचालन राजस्व में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि इसका लाभ 16.6 फीसदी बढ़ा।

इस कंपनी के प्रवर्तक व निदेशक सचिन जैन हैं। वित्तीय वर्ष 18 से राजस्व 75 फीसदी बढ़कर 53.37 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि वित्तीय वर्ष 18 से लाभ सात गुना बढ़ा। यह वित्तीय वर्ष के 3.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 21.13 करोड़ रुपये हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सुबह ट्वीट किया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) के दल ने खांसी के सिरप डॉक 1 मैक्स की मिलावट की रिपोर्ट के बाद इकाई का दौरा किया।

यह भी पढ़ेंं: चुनौती भरा रहा साल 2022: बैजू रवींद्रन

नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक के संयंत्र में बीती रात से उत्पादन रोक दिया गया है। इस मामले में आगे जांच जारी है। फार्मएक्सल ने कहा कि कंपनी ने उज्बेकिस्तान में खांसी की दवा से बच्चों की कथित मौत के मामले में जवाब दाखिल नहीं किया। लिहाजा फार्मएक्सल से मैरियन बायोटेक की सदस्यता निलंबित कर दी गई है। फार्माएक्सिल ने मैरियन बायोटेक को भेजे नोटिस में कहा,’उज्बेकिस्तान में भारतीय दूतावास और मीडिया रिपोर्ट से हमें जानकारी मिली है कि समरकंद में डॉक 1 मैक्स की गोलियां खाने के बाद 18 बच्चों की मौत हुई।

First Published - December 30, 2022 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट