facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

फार्मा कंपनियों में मोटापा कम करने की दवा लाने की होड़, कीमतें होंगी सस्ती

सेमग्लूटाइड एक दवा है जो मधुमेह और मोटापे के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस दवा का पेटेंट मार्च 2026 में खत्म हो जाएगा।

Last Updated- August 03, 2025 | 10:28 PM IST
obesity drug
Photo: AdobeStock

अगली पीढ़ी की मधुमेह और वजन घटाने की दवाओं की वैश्विक मांग बढ़ने के कारण, भारतीय फार्मा कंपनियां सेमाग्लूटाइड के जेनेरिक संस्करणों (जीएलपी-1) को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। सेमग्लूटाइड एक दवा है जो मधुमेह और मोटापे के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस दवा का पेटेंट मार्च 2026 में खत्म हो जाएगा, जिसके बाद भारतीय कंपनियां इसके जेनेरिक संस्करण को बाजार में ला पाएंगी। भारत में अभी सेमाग्लूटाइड गोली और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है जिसे डेनमार्क की कंपनी नोवो नॉर्डिस्क बनाती है।

दवा के जेनेरिक संस्करण का लॉन्च बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि भारतीय ग्राहकों के लिए कीमतें मौजूदा 17,000-26,000 रुपये (मासिक) से काफी कम होने की उम्मीद है जिससे अधिक मरीज इसका लाभ उठा पाएंगे। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल), सिप्ला, सन फार्मा, मैनकाइंड फार्मा और अन्य कंपनियां पहले दिन से ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कंपनियां पेप्टाइड के उत्पादन को बढ़ा रही हैं और दूसरे जरूरी इंतजाम के लिए साझेदारी कर रही हैं और नियामकीय रणनीतियों के अनुरूप ढलने की कोशिश में हैं ताकि तेजी से बढ़ते जीएलपी-1 बाजार में अपनी हिस्सेदारी बना सकें। उम्मीद है कि दशक के अंत तक इस दवा का वैश्विक बाजार 150 अरब डॉलर से भी अधिक हो जाएगा।

हैदराबाद की कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) की योजना, 2026 से 87 देशों में सेमाग्लूटाइड को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की है जिसके तहत पेटेंट खत्म होते ही भारत और ब्राजील में इसे पहले ही दिन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इरेज इजरायली ने कहा है कि उनकी दवा की कीमत नोवो नॉर्डिस्क की दवा की प्रतिमाह 17,000 रुपये से कम होगी। कंपनी अगले दशक में चरणबद्ध लॉन्च के लिए 26 पेप्टाइड आधारित जीएलपी-1 दवाएं भी तैयार कर रही है जिसके लिए वित्त वर्ष 2026 में पेप्टाइड और बायोसिमिलर उत्पादन बढ़ाने के लिए 2,700 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च किया जाएगा।

सिप्ला आंतरिक स्तर पर साझेदारी के जरिये पहले चरण के लॉन्च का लक्ष्य रख रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और वैश्विक सीईओ उमंग वोहरा ने हाल में ही कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में हमने जीएलपी-1 को थेरेपी के क्षेत्र में एक बड़े मौके के तौर पर देखा है।’ कंपनी आंतरिक स्तर पर जीएलपी-1 आपूर्ति श्रृंखला के कुछ हिस्से को तैयार कर रही है और बड़े पैमाने पर उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए साझेदारियों का भी लाभ उठा रही है।

सिप्ला भारत के कीमतों के लिहाज से संवेदनशील बाजार के लिए एक किफायती रणनीति भी बना रही है और इसका मानना है कि पेटेंट के बाद कीमतों में कमी की भरपाई बिक्री की मात्रा में बढ़ोतरी से हो जाएगी। मैनकाइंड फार्मा, सेमाग्लूटाइड के इंजेक्शन और गोली, दोनों तरह के जेनेरिक संस्करण लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही, कंपनी अपनी खुद की एक नई दवा एमकेपी10241 लॉन्च करने की भी तैयारी में है जिसके दूसरे चरण का परीक्षण ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है।

सन फार्मा अपनी खुद की जीएलपी-1 दवा, यूट्रेग्लूटाइड पर काम कर रही है, जिसे लॉन्च होने में चार से पांच साल लग सकते हैं। कंपनी ने भारत में सेमाग्लूटाइड के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए भी मंजूरी ले ली है। भारत में मोटापा कम करने वाली दवाओं का बाजार 628 करोड़ रुपये का है लेकिन इस समय भारतीय अदालतें और दवा नियामक इन दवाओं के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए निगरानी का दायरा बढ़ा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक अदालत के आदेश के बाद, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की समिति मोटापे की दवाओं के दुष्प्रभावों और अनियंत्रित बिक्री से जुड़ी चिंताओं के मद्देनजर विशेषज्ञों की सलाह लेना शुरू करेगी।

First Published - August 3, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट