facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

कोटक लाइफ ने लॉन्च किया ‘EDGE’, मिलेगा 40 साल तक गारंटीड इनकम और लाइफ कवर

Kotak Edge का उद्देश्य ग्राहकों को जल्दी और नियमित इनकम उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अतिरिक्त आय मिल सके और जीवन की प्राथमिकताओं को पूरा करना आसान हो।

Last Updated- September 24, 2025 | 2:21 PM IST
Kotak Life Insurance
Representative Image

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने अपने 25 साल पूरे होने पर नया प्लान कोटक एज(Kotak Edge) लॉन्च किया है। यह प्लान ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इसमें लंबी अवधि तक वित्तीय सुरक्षा और जीवन बीमा कवरेज दिया जाएगा।

प्लान की प्रमुख विशेषताएं:

  • कैशबैक: पॉलिसी शुरू होने के 7 दिन में एनुअल प्रीमियम का 50% तक कैशबैक

  • गारंटीड रेगुलर इनकम: 13वें महीने से इनकम शुरू, 40 साल तक जारी

  • लाइफ कवर: पूरी पॉलिसी अवधि तक सुरक्षा

  • लंप सम मैच्योरिटी बेनेफिट: पॉलिसी पूरी होने पर सभी प्रीमियम वापस

  • फ्लेक्सिबल इनकम विकल्प: नियमित पेआउट या बाद में जमा करके एक साथ निकालें

  • हेल्थ और वेलनेस सर्विसेज: स्वास्थ्य और भलाई के लिए सुविधाएं

Kotak Edge का उद्देश्य ग्राहकों को जल्दी और नियमित इनकम उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अतिरिक्त आय मिल सके और जीवन की प्राथमिकताओं को पूरा करना आसान हो। यह प्लान तुरंत कैश की सुविधा (लिक्विडिटी) और लंबे समय तक गारंटीड इनकम दोनों देता है।

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश बालासुब्रमण्यन ने कहा, “हमारी 25 साल की यात्रा इस सोच पर आधारित रही है कि ग्राहकों की जरूरतें बदलती रहती हैं। कोटक एज भी इसी सोच का परिणाम है। यह प्लान शुरुआती कुछ महीनों के बाद ही रेगुलर इनकम के रूप में सपोर्ट करता है और लंबी अवधि तक वित्तीय सुरक्षा देता है। हमारा उद्देश्य है कि ग्राहक हर पड़ाव पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।”

कोटक लाइफ का प्रदर्शन भी मजबूत है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी ने 98.6% क्लेम सेटलमेंट रेश्यो बनाए रखा, बिना जांच वाले क्लेम के लिए 1 दिन में सेटलमेंट किया और 2.86 का सॉल्वेंसी रेश्यो रखा।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है। निवेश करने से पहले कृपया कोटक लाइफ या वित्तीय सलाहकार से पुष्टि करें।

First Published - September 24, 2025 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट