facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

कोटक लाइफ ने लॉन्च किया ‘EDGE’, मिलेगा 40 साल तक गारंटीड इनकम और लाइफ कवर

Kotak Edge का उद्देश्य ग्राहकों को जल्दी और नियमित इनकम उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अतिरिक्त आय मिल सके और जीवन की प्राथमिकताओं को पूरा करना आसान हो।

Last Updated- September 24, 2025 | 2:21 PM IST
Kotak Life Insurance
Representative Image

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने अपने 25 साल पूरे होने पर नया प्लान कोटक एज(Kotak Edge) लॉन्च किया है। यह प्लान ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इसमें लंबी अवधि तक वित्तीय सुरक्षा और जीवन बीमा कवरेज दिया जाएगा।

प्लान की प्रमुख विशेषताएं:

  • कैशबैक: पॉलिसी शुरू होने के 7 दिन में एनुअल प्रीमियम का 50% तक कैशबैक

  • गारंटीड रेगुलर इनकम: 13वें महीने से इनकम शुरू, 40 साल तक जारी

  • लाइफ कवर: पूरी पॉलिसी अवधि तक सुरक्षा

  • लंप सम मैच्योरिटी बेनेफिट: पॉलिसी पूरी होने पर सभी प्रीमियम वापस

  • फ्लेक्सिबल इनकम विकल्प: नियमित पेआउट या बाद में जमा करके एक साथ निकालें

  • हेल्थ और वेलनेस सर्विसेज: स्वास्थ्य और भलाई के लिए सुविधाएं

Kotak Edge का उद्देश्य ग्राहकों को जल्दी और नियमित इनकम उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अतिरिक्त आय मिल सके और जीवन की प्राथमिकताओं को पूरा करना आसान हो। यह प्लान तुरंत कैश की सुविधा (लिक्विडिटी) और लंबे समय तक गारंटीड इनकम दोनों देता है।

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश बालासुब्रमण्यन ने कहा, “हमारी 25 साल की यात्रा इस सोच पर आधारित रही है कि ग्राहकों की जरूरतें बदलती रहती हैं। कोटक एज भी इसी सोच का परिणाम है। यह प्लान शुरुआती कुछ महीनों के बाद ही रेगुलर इनकम के रूप में सपोर्ट करता है और लंबी अवधि तक वित्तीय सुरक्षा देता है। हमारा उद्देश्य है कि ग्राहक हर पड़ाव पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।”

कोटक लाइफ का प्रदर्शन भी मजबूत है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी ने 98.6% क्लेम सेटलमेंट रेश्यो बनाए रखा, बिना जांच वाले क्लेम के लिए 1 दिन में सेटलमेंट किया और 2.86 का सॉल्वेंसी रेश्यो रखा।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है। निवेश करने से पहले कृपया कोटक लाइफ या वित्तीय सलाहकार से पुष्टि करें।

First Published - September 24, 2025 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट