facebookmetapixel
शिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंटRealty स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल का आया मन, कहा- प्रोजेक्ट पाइपलाइन दमदार, 52% तक चढ़ सकता है भावGold Price: सोने में आ सकती है 8-10% गिरावट, बढ़ती कीमतों के बीच एक्सपर्ट ने किया आगाहNavratri Pick: Navratna PSU में तेजी की तैयारी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेटशेयर मार्केट में पैसा लगाएं या न लगाएं? ब्रोकरेज ने बताए 1 महीने से लेकर 5 साल तक के निवेश टिप्सFestival Expenses: त्योहारों में बजट कैसे संभालें? 6 आसान टिप्स जो आपके पैसे बचाएंगेPhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्सकोटक लाइफ ने लॉन्च किया ‘EDGE’, मिलेगा 40 साल तक गारंटीड इनकम और लाइफ कवरPersonal Loan EMI Calculator: कौन सा सरकारी बैंक देगा सस्ता पर्सनल लोन? देखें ₹5 लाख पर कितनी बनेगी EMI

Gold-Silver Price Today: ऑल टाइम हाई के बाद सोना-चांदी की चमक फीकी; अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव आज गिरावट के साथ खुले, जिससे पिछले दो दिन के ऑल टाइम हाई के बाद बाजार में नरमी देखी गई

Last Updated- September 24, 2025 | 9:44 AM IST
Gold and Silver Rate
Representative Image

Gold-Silver Price Today: इस सप्ताह लगातार दो दिन ऑल टाइम हाई छूने के बाद आज तीसरे दिन सोने चांदी के नरम पड़ गए। दोनों के भाव आज गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,13,500 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,34,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई।

सोना हुआ सुस्त

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 336 रुपये की गिरावट  के साथ 1,13,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,13,836 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 366 रुपये की गिरावट के साथ 1,13,470 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,13,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,13,253 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,14,179 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी की चमक पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 436 रुपये की गिरावट के साथ 1,34,626 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,35,062 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 462 रुपये की गिरावट के साथ 1,34,600 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,34,661 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,34,251 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,35,700 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लुढ़के सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।  Comex पर सोना 3,796.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,815.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 27.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,788.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव 3,824.60 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू चुके हैं। Comex पर चांदी के वायदा भाव 44.26 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 44.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.43 डॉलर की गिरावट के साथ 44.17 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस माह इसने 44.77 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर छू लिया था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,13,500 1,13,836 1,13,470
चांदी 1,34,626 1,35,062 1,34,600
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,796.90 3,715.70 3,788.40
चांदी 44.26 44.60 44.17

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 24, 2025 | 9:44 AM IST

संबंधित पोस्ट