facebookmetapixel
इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% पर

Atlanta Electricals IPO GMP: ₹135 हुआ ग्रे मार्केट प्रीमियम; पहले दिन ही 4 गुना सब्सक्रिप्शन; क्या करें निवेशक?

Atlanta Electricals IPO GMP: कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है और यह 135 रुपये के करीब चल रहे हैं।

Last Updated- September 24, 2025 | 12:24 PM IST
Solarworld Energy IPO Allotment

Atlanta Electricals IPO GMP: इन्वर्टर-ड्यूटी ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए खुल चुका है। कंपनी को सब्सक्राइब करने करने के पहले दिन 4 गुना से ज्यादा अप्लाई किया गया। यह दांव लगाने के लिए गुरुवार (25 सितंबर) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का टारगेट इश्यू के जरिये 687.34 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयर 29 सितंबर, सोमवार को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है और यह 135 रुपये के करीब चल रहे हैं।

Atlanta Electricals IPO Subscription Status

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ को सब्सक्राइब करने पहले दिन निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला। आईपीओ को बुधवार दोपहर 12 बजे तक कुल 6.37 गुना अप्लाई किया जा चुका है। नॉन-इंस्टीट्यूशल बायर्स ने आईपीओ को सबसे ज्यादा 15.81 गुना अप्लाई किया। रिटेल निवेशकों ने आईपीओ को अब तक 5.20 गुना अप्लाई किया है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अब तक 1.51 गुना सब्सक्राइब किया है। वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक 2.27 गुना बुक हुआ है।

यह भी पढ़ें: Ganesh Consumer IPO GMP: ग्रे मार्केट में कम हुई हलचल, अप्लाई करने का आखिरी मौका; करें सब्सक्राइब?

Atlanta Electricals IPO Details

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें करीब 287.34 करोड़ रुपये के 53 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की तरफ से 287.34 करोड़ रुपये के 38 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। आईपीओ में कुल 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी (QIBs) के लिए रिजर्व है। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए कम से कम 15 फीसदी रिजर्व रखा गया है।

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 718 से 754 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है। लॉट साइज 98 शेयरों का है। रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट (98 शेयर) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 14,326 रुपये का निवेश जरूरी होगा। अधिकतम 13 लॉट (1,274 शेयर) तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें 1,86,238 रुपये का निवेश करना होगा।

Atlanta Electricals IPO GMP

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ (Atlanta Electricals IPO) के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में बुधवार को 889 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 754 रुपये से 135 रुपये या लगभग 17 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। अगर लिस्टिंग पर भी यही रुझान रहते है तो निवेशकों को एक लॉट पर 2565 रुपये का मुनाफा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: GK Energy IPO मिला या नहीं ? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ी लिस्टिंग का इशारा

Atlanta Electricals IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

अनंद राठी रिसर्च टीम ने अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिहाज से ‘सब्सक्राइब‘ की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य में ग्रोथ और स्थिरता दिखाती है। कंपनी की कस्टमर बेस विविध है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज काफी एडवांस हैं। आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप 5,797.5 करोड़ रुपये होगा।

First Published - September 24, 2025 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट