facebookmetapixel
भारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़SEBI ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में म्युचुअल फंड को निवेश करने से रोका, एंकर राउंट में दी अनुमतिभारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारीदिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलावकैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ता वायु प्रदूषण आपके आंखों पर गंभीर असर डाल रहा है? एक्सपर्ट से समझें

Atlanta Electricals IPO GMP: ₹135 हुआ ग्रे मार्केट प्रीमियम; पहले दिन ही 4 गुना सब्सक्रिप्शन; क्या करें निवेशक?

Atlanta Electricals IPO GMP: कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है और यह 135 रुपये के करीब चल रहे हैं।

Last Updated- September 24, 2025 | 12:24 PM IST
IPO Listing today

Atlanta Electricals IPO GMP: इन्वर्टर-ड्यूटी ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए खुल चुका है। कंपनी को सब्सक्राइब करने करने के पहले दिन 4 गुना से ज्यादा अप्लाई किया गया। यह दांव लगाने के लिए गुरुवार (25 सितंबर) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का टारगेट इश्यू के जरिये 687.34 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयर 29 सितंबर, सोमवार को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है और यह 135 रुपये के करीब चल रहे हैं।

Atlanta Electricals IPO Subscription Status

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ को सब्सक्राइब करने पहले दिन निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला। आईपीओ को बुधवार दोपहर 12 बजे तक कुल 6.37 गुना अप्लाई किया जा चुका है। नॉन-इंस्टीट्यूशल बायर्स ने आईपीओ को सबसे ज्यादा 15.81 गुना अप्लाई किया। रिटेल निवेशकों ने आईपीओ को अब तक 5.20 गुना अप्लाई किया है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अब तक 1.51 गुना सब्सक्राइब किया है। वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक 2.27 गुना बुक हुआ है।

यह भी पढ़ें: Ganesh Consumer IPO GMP: ग्रे मार्केट में कम हुई हलचल, अप्लाई करने का आखिरी मौका; करें सब्सक्राइब?

Atlanta Electricals IPO Details

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें करीब 287.34 करोड़ रुपये के 53 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की तरफ से 287.34 करोड़ रुपये के 38 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। आईपीओ में कुल 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी (QIBs) के लिए रिजर्व है। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए कम से कम 15 फीसदी रिजर्व रखा गया है।

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 718 से 754 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है। लॉट साइज 98 शेयरों का है। रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट (98 शेयर) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 14,326 रुपये का निवेश जरूरी होगा। अधिकतम 13 लॉट (1,274 शेयर) तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें 1,86,238 रुपये का निवेश करना होगा।

Atlanta Electricals IPO GMP

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ (Atlanta Electricals IPO) के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में बुधवार को 889 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 754 रुपये से 135 रुपये या लगभग 17 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। अगर लिस्टिंग पर भी यही रुझान रहते है तो निवेशकों को एक लॉट पर 2565 रुपये का मुनाफा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: GK Energy IPO मिला या नहीं ? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ी लिस्टिंग का इशारा

Atlanta Electricals IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

अनंद राठी रिसर्च टीम ने अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिहाज से ‘सब्सक्राइब‘ की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य में ग्रोथ और स्थिरता दिखाती है। कंपनी की कस्टमर बेस विविध है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज काफी एडवांस हैं। आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप 5,797.5 करोड़ रुपये होगा।

First Published - September 24, 2025 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट